भोपाल। राजधानी भोपाल में एक 39 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने पहुंचकर अपने एक परिचित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला ने आरोपी पर उसके गहने गिरवी रखवा कर और पैसा वसूल करने का भी आरोप लगाया है. महिला मूलतः टीकमगढ़ की रहने वाली है और भोपाल में उसकी शादी हुई थी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उस पर पैसों का दबाव बना रहा था.
नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म: महिला थाने की थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि 'भोपाल के स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. टीकमगढ़ का रहने वाला युवक उसका परिचित है, उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ उसी के घर में दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया. आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार महिला को ब्लैकमेल व प्रताड़ित कर रहा है''. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह पिछले 5 सालों से अपने पति से अलग रह रही है, भोपाल के स्टेशन क्षेत्र में अपनी 2 बेटियों के साथ किराए से रहती है.
घटना का बनाया वीडियो: साल 2021 में जब वो टीकमगढ़ में रह रही थी तब उनकी पहचान युवक से हुई थी और दिसंबर 2021 में वह भोपाल आ गई. इसी बीच जनवरी 2022 में राहुल किसी काम से भोपाल आया तो वह महिला से मिलने उसके घर गया. इसके बाद 16 जनवरी को जब राहुल महिला से मिलने उसके घर गया था, उस समय महिला घर में अकेली थी. राहुल अपने साथ कोल्ड ड्रिंक लेकर आया था, उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला को पीने के लिए दिया, जिसको पीकर वह बेहोश हो गई, इसका फायदा उठाते हुए राहुल ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया.
Anuppur Rape Case दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बनी मां! , आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर
बेटियों के साथ गलत काम करने की धमकी दी: युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से पैसों की मांग की. महिला ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे तो आरोपी ने उसके गहने गिरवी रखकर उससे 3 लाख रुपये प्राप्त कर लिए, इतने में भी वह नहीं माना और पैसों की मांग करने लगा. चुकी महिला का भरण-पोषण का पूरा खर्चा उसका भाई उठा रहा था, ऐसे में महिला के पास पैसों की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके बाद भी राहुल नहीं माना और उसे धमकाना शुरू किया कि मैं तेरी बेटियों के साथ भी गलत काम करूंगा और उनके भी वीडियो बनाकर वायरल करूंगा. परेशान होकर महिला ने पूरी बात अपने भाई को बताई. इसके बाद महिला ने भाई के साथ महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं ब्लैक मेलिंग सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम टीकमगढ़ जाएगी.