ETV Bharat / state

Bhopal Rape Case: परवान नहीं चढ़ सका दो नाबालिगों का प्यार, गर्भवती होने पर छात्र पर रेप का केस दर्ज - एमपी रेप केस

भोपाल के हबीबगंज इलाके में दो नाबालिगों के प्रेम ने उस वक्त संगीन मोड़ ले लिया, जब छात्रा के गर्भवती होने पर छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हो गया. पुलिस आरोपी छात्र की तलाश कर रही है.

Bhopal Habibganj Police Station
भोपाल हबीबगंज थाना
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 4:16 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में दो नाबालिगों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया. इसके पहले पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. इसी दौरान दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गए. इसी बीच जब अचानक युवती की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज को दौरान पता चला कि छात्रा गर्भवती हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने छात्रा के बयान पर छात्र को आरोपी बनाया है.

जानिए पूरी घटना: हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया कि "थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ एक छात्रा रहती है. वह स्कूल में पढ़ाई कर रही है और ग्यारहवीं क्लास की छात्रा है. उसके साथ उसी के क्लास में एक छात्र पढ़ता है. उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया है. इसके बाद वह परिवार वालों से छुप छुप कर घूमने फिरने लगे. इसी दौरान जनवरी महीने में जब छात्रा के घर में कोई नहीं था, तब वह मिलने गया. उसे अपने प्रेम प्रसंग और बालिक होने पर शादी करने का वादा कर उसने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बना लिया. छात्रा ने इस बारे में घर वालों को कुछ नहीं बताया, लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों पहले जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो छात्रा की मां उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची.

ये खबरें भी पढ़ें...

वहीं डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि वह गर्भवती हो गई है. वह लगभग पिछले 3 महीनों से अधिक समय से गर्भवती है. अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए हैं." छात्रा के बयान के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच की तो पता चला कि घटना के समय दोनों नाबालिग थे. हालांकि छात्रा अभी बालिग हो गई है, लेकिन जिस समय यह घटना घटी थी उस समय वह नाबालिग थी. इसलिए पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर उसके साथ पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में दो नाबालिगों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया. इसके पहले पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. इसी दौरान दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हो गए. इसी बीच जब अचानक युवती की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज को दौरान पता चला कि छात्रा गर्भवती हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने छात्रा के बयान पर छात्र को आरोपी बनाया है.

जानिए पूरी घटना: हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया कि "थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ एक छात्रा रहती है. वह स्कूल में पढ़ाई कर रही है और ग्यारहवीं क्लास की छात्रा है. उसके साथ उसी के क्लास में एक छात्र पढ़ता है. उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया है. इसके बाद वह परिवार वालों से छुप छुप कर घूमने फिरने लगे. इसी दौरान जनवरी महीने में जब छात्रा के घर में कोई नहीं था, तब वह मिलने गया. उसे अपने प्रेम प्रसंग और बालिक होने पर शादी करने का वादा कर उसने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बना लिया. छात्रा ने इस बारे में घर वालों को कुछ नहीं बताया, लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों पहले जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो छात्रा की मां उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची.

ये खबरें भी पढ़ें...

वहीं डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बताया कि वह गर्भवती हो गई है. वह लगभग पिछले 3 महीनों से अधिक समय से गर्भवती है. अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए हैं." छात्रा के बयान के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच की तो पता चला कि घटना के समय दोनों नाबालिग थे. हालांकि छात्रा अभी बालिग हो गई है, लेकिन जिस समय यह घटना घटी थी उस समय वह नाबालिग थी. इसलिए पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर उसके साथ पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.