ETV Bharat / state

खाकी पर दाग! आरक्षक 5 साल से कर रहा था महिला के साथ रेप, अब शादी से मुकरा - mp hindi news

भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में आरक्षक द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर 5 साल तक उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाए. जब महिला ने शादी के दबाव डाला तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

constable raped woman in bhopal
भोपाल में आरक्षक ने महिला से किया रेप
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 1:59 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में फिर से एक बार खाकी पर दाग लगा है. दरअसल भोपाल पुलिस में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर महिला ने आरोप लगाया है कि लगभग 5 सालों से पुलिसकर्मी महिला के संपर्क में है और शादी का झांसा देकर 5 सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. अब उसने शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने निशातपुरा थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि घटनाक्रम हनुमानगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है इसलिए पुलिस ने मामला कायम कर केस की डायरी हनुमानगंज थाने भेज दी है. वर्तमान में पुलिसकर्मी कोलार थाने में पदस्थ है.

5 साल तक किया रेप: जानकारी के अनुसार, निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि आरक्षक कुछ समय पहले हनुमानगंज थाने में पदस्थ था. 5 साल पहले महिला का उससे परिचय हुआ था. तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद यह आए दिन का सिलसिला हो गया. आरोपी पुलिसकर्मी ने लगातार 5 साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया. जब महिला ने शादी का दबाव डाला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया.''

Also Read: महिला अपराध से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी पुलिस: महिला का आरोप है कि आरोपी चूंकि पुलिस कर्मचारी है, इसलिए थाने में पुलिसकर्मी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कर रहे थे. वहीं, इस पूरे मामले में हनुमानगंज पुलिस का कहना है कि ''केस की डायरी मिलने के बाद ही इस बारे में वह आगे की जानकारी दे पाएंगे.'' वहीं कोलार थाने में बात करने पर मालूम पड़ा कि आरोपी दीपक छुट्टी पर गया हुआ था. अभी छुट्टी से वापस आने के बाद थाने में आमद नहीं दी है, थाने में उसकी गैर हाजिरी डली हुई है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में फिर से एक बार खाकी पर दाग लगा है. दरअसल भोपाल पुलिस में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर महिला ने आरोप लगाया है कि लगभग 5 सालों से पुलिसकर्मी महिला के संपर्क में है और शादी का झांसा देकर 5 सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. अब उसने शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने निशातपुरा थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि घटनाक्रम हनुमानगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है इसलिए पुलिस ने मामला कायम कर केस की डायरी हनुमानगंज थाने भेज दी है. वर्तमान में पुलिसकर्मी कोलार थाने में पदस्थ है.

5 साल तक किया रेप: जानकारी के अनुसार, निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि आरक्षक कुछ समय पहले हनुमानगंज थाने में पदस्थ था. 5 साल पहले महिला का उससे परिचय हुआ था. तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद यह आए दिन का सिलसिला हो गया. आरोपी पुलिसकर्मी ने लगातार 5 साल तक महिला का शारीरिक शोषण किया. जब महिला ने शादी का दबाव डाला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया.''

Also Read: महिला अपराध से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी पुलिस: महिला का आरोप है कि आरोपी चूंकि पुलिस कर्मचारी है, इसलिए थाने में पुलिसकर्मी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कर रहे थे. वहीं, इस पूरे मामले में हनुमानगंज पुलिस का कहना है कि ''केस की डायरी मिलने के बाद ही इस बारे में वह आगे की जानकारी दे पाएंगे.'' वहीं कोलार थाने में बात करने पर मालूम पड़ा कि आरोपी दीपक छुट्टी पर गया हुआ था. अभी छुट्टी से वापस आने के बाद थाने में आमद नहीं दी है, थाने में उसकी गैर हाजिरी डली हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.