भोपाल। शहर में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक हुई. इस बैठक में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ समिति के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में साध्वी ने अर्थराइटिस और टीवी मरीजों की सहूलियत को देखते हुए व्हीलचेयर की जगह केबिन चेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. जिसमें 10 लाख रुपए सांसद निधि से दिए जाएंगे.
रनवे की बढ़ेगी लंबाई: राजा भोज एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए अथारिटी समानांतर टैक्सी-वे बनाएगी. इससे उड़ान को कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग पार्क किया जा सकेगा. रन-वे की लंबाई नौ हजार फीट से बढ़ाकर 11 हजार फीट की जाएगी.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- विमानतल पर आगमन के लिए सड़क पर प्रकाश.
- ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था.
- भोपाल से एयर कनेक्टिविटी.
- हाईवे से विमानतल की ओर आने वाली सड़क का चौड़ीकरण.
- यात्री बस एयरपोर्ट के नजदीक बने.
- फीमेल डॉग को पकड़ने के लिए नगर निगम को निर्देश.
- एयरपोर्ट के आसपास स्टेट नॉनवेज, अवैध दुकान को बंद करने के निर्देश.
- एयरपोर्ट में शिव मंदिर के पास ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाए.
- एयरपोर्ट पहुंचने के रास्ते को का चौड़ीकरण करने के लिए निर्देश.
एयरपोर्ट डायरेक्टर को निर्देश: भोपाल से पुणे के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया गया है. डायरेक्टर ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर प्लॉट मेले में परेशानी आ रही है, लेकिन जल्दी भोपाल से पुणे के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी. एयरपोर्ट की बाउंड्री के आसपास स्थित बस्तियों के घरों की खिड़कियां एयरपोर्ट की तरफ खुलती हैं. उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया जाएगा.