भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर राज्य सरकार ने कई सवाल खड़े किए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखेंगे और प्रदेश के जितने भी ब्रिज है उसकी जांच करने की मांग करेंगे.
पीसी शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के कई यात्री ब्रिज ऐेसे हैं जहां पर हादसा हो सकता है. पीसी शर्मा का कहना है कि जो भी दोषी होगा उस पर रेलवे को सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए ताकि इस तरह का कोई हादसा आगे न हो सके.
पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग भी हादसे के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कहा कि जो भी मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए. विश्वास सारंग ने प्रदेश में ऐसे कितने ब्रिज हैं, इसकी भी जांच होना चाहिए.
आपको बता दें कि हादसे के बाद राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने गंभीर घायलों को 50 हजार और मामूली घायलों को 10 हजार का ऐलान किया है.