भोपाल। राजधानी भोपाल के पश्चिम मध्य क्षेत्र रेल मंडल द्वारा एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य करते हुए ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री को सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया है. इससे पहले भी भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रा कर रहे एक मरीज को जो कि कैंसर से पीड़ित था और इलाज के लिए दिल्ली जा रहा था, उसे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की उपलब्धता कराई गई थी. सांस की समस्या से पीड़ित 68 वर्षीय महिला रेल यात्री को उनकी जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की.
सांस की समस्या से पीड़ित थी महिला: भोपाल रेलवे मंडल प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौनी-एर्नाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस में कानपुर से काटपाडी की यात्रा कर रही 68 वर्षीय महिला यात्री तारापति घोष की सांस फूलने लगी. जिसकी जानकारी गाड़ी में ड्यूटी कर रहे कोच के कंडक्टर मनोज सोनकिया को दी. राप्ती सागर एक्सप्रेस में महिला यात्री के लिए ऑक्सीजन की जरूरत की सूचना मिलते ही सक्रिय हुआ. इस दौरान भोपाल स्टेशन पर रेलवे के डॉक्टर जोशी, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ पुलिस सहयोगी दल भी मौजूद रहा.
चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, आरपीएफ जवान ने बचाया
मानवीयता का परिचय: वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित नें बताया है कि डीआरएम सौरभ बन्दोपाध्याय के कुशल मार्ग दर्शन में मण्डल के सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सम्माननीय यात्रियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ साथ उनकी आवश्यकतानुसार सहायता पहुंचाने में भी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दे रहे हैं. वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा महिला रेल यात्री को तत्परता पूर्वक तत्काल सहायता पहुंचाने का काम सराहनीय है. मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले हमारे रेल कर्मियों की वजह से लोगों में रेलवे की छवि बनी हुई है. इससे ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कर्मचारियों को भविष्य में इसी तरह कर्तव्यनिष्ठा और मानवीयता के साथ कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी.