ETV Bharat / state

भोपाल : त्योहारी सीजन पर यात्रियों को सौगात, कई नई ट्रेनों की हो रही शुरूआत - Bhopal-Pratapgarh-Bhopal Express

भोपाल रेल प्रशासन त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए ट्रेनों की संख्या और समय सारणी रेल प्रशासन ने जारी की है.

Bhopal Railway Administration
भोपाल रेल प्रशासन
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:06 PM IST

भोपाल। रेल प्रशासन त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रही है. नवरात्रि के बाद दशहरा और दीपावली का त्योहार है, जिसके लिए लाखों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं. जिसे देखते हुए भोपाल रेल मंडल कई नई ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है.

रेल प्रशासन भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल के मध्य त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल और जबलपुर-अमरावती-जबलपुर के मध्य हर दिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है, जो अपने नियमित गाड़ी संख्या की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी. इस ट्रेन के चलने के बाद लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.

इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट लेने वाले यात्री ही कर सकेंगे यात्रा

ट्रेन का नंबर ट्रेन का नाम
12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल (त्रि- साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़ (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

ये ट्रेन अपने नियमित संख्या 12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी और दिन के अनुसार चलेगी.
जो दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली, जैस और अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर/डी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे. ये ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है. इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी.

ट्रेन संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर (प्रतिदिन) स्पेशल एक्सप्रेस (वाया- इटारसी) से 26 अक्टूबर से अगली सूचना तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02159 अमरावती-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से अगली सूचना तक हर दिन अमरावती स्टेशन से 17.45 बजे चलेगी. वहीं ये ट्रेन अपने निर्धारित समय-सारणी ( नारखेड़ एवं काटोल स्टेशन के स्टॉपेज को छोड़कर) के अनुसार रहेगी.

ये दोनों दिशाओं में भोपाल, मंडल, इटारसी स्टेशन पर रुकेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे.

भोपाल। रेल प्रशासन त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रही है. नवरात्रि के बाद दशहरा और दीपावली का त्योहार है, जिसके लिए लाखों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं. जिसे देखते हुए भोपाल रेल मंडल कई नई ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है.

रेल प्रशासन भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल के मध्य त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल और जबलपुर-अमरावती-जबलपुर के मध्य हर दिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है, जो अपने नियमित गाड़ी संख्या की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी. इस ट्रेन के चलने के बाद लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.

इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट लेने वाले यात्री ही कर सकेंगे यात्रा

ट्रेन का नंबर ट्रेन का नाम
12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल (त्रि- साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़ (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

ये ट्रेन अपने नियमित संख्या 12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी और दिन के अनुसार चलेगी.
जो दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली, जैस और अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर/डी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे. ये ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है. इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी.

ट्रेन संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर (प्रतिदिन) स्पेशल एक्सप्रेस (वाया- इटारसी) से 26 अक्टूबर से अगली सूचना तक चलेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02159 अमरावती-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से अगली सूचना तक हर दिन अमरावती स्टेशन से 17.45 बजे चलेगी. वहीं ये ट्रेन अपने निर्धारित समय-सारणी ( नारखेड़ एवं काटोल स्टेशन के स्टॉपेज को छोड़कर) के अनुसार रहेगी.

ये दोनों दिशाओं में भोपाल, मंडल, इटारसी स्टेशन पर रुकेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.