ETV Bharat / state

Ragini Nayak On Shivraj: कांग्रेस प्रवक्ता बोलीं-मामा के जाने का वक्त आ गया, बीजेपी का पलटवार-कुछ अपनी पार्टी के नेताओं के बारे में भी बोल दीजिए - Ragini Nayak reached Bhopal

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक भोपाल पहुंची और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''अब शिवराज मामा की विदाई का वक्त आ गया है.'' वहीं उनके बयान पर भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया है.

Nayak targets Shivraj Singh
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 7:49 PM IST

भोपाल। एक तरफ एमपी में शिवराज सरकार का फोकस प्रदेश की आधी आबादी पर है. बीजेपी के चुनावी एजेंडा में महिलाएं ही प्रमुख हैं. पीएम मोदी ने भी भोपाल आकर महिलाओं के लिए किए गए काम गिनवाए और महिला सम्मान की बात की. लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने शिवराज सरकार पर हमला भी बोला और चुटकी भी ली. भोपाल पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुटकी लेते हुए कहा ''लाडली बहनों ने मामा जी की विदाई का समय तय कर दिया है.''

  • रागिनी नायक, आपसे उम्मीद थी कि आज मध्यप्रदेश आयी हैं तो कांग्रेसियों के उस महिला विरोधी चरित्र को जरूर उजागर करेंगी जो महिलाओं के प्रति कुत्सित, कुंठित और कलंकित मानसिकता रखते हैं। लेकिन आपने ऐसा न करके उनके इस महिला विरोधी चरित्र को बढ़ावा दिया है जो 👇
    -कमलनाथ जी महिला को… https://t.co/BvGvFXo8tE

    — Ashish Agarwal आशीष अग्रवाल (@Ashish_HG) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने किया पलटवार: वहीं, रागिनी के हमले पर पलटवार करते हुए बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि ''रागिनी नायक, आपसे उम्मीद थी कि आज मध्यप्रदेश आयी हैं तो कांग्रेसियों के उस महिला विरोधी चरित्र को जरूर उजागर करेंगी जो महिलाओं के प्रति कुत्सित, कुंठित और कलंकित मानसिकता रखते हैं. लेकिन आपने ऐसा न करके उनके इस महिला विरोधी चरित्र को बढ़ावा दिया है.''

Also Read:

राजस्थान जाकर चुप्पी तोड़िए: आशीष अग्रवाल ने कहा कि ''कमलनाथ महिलाओं को 'आइटम' कहते हैं. दिग्विजय सिंह 'टंच माल' कहते हैं. सज्जन वर्मा 'बच्चे पैदा करने की मशीन' कहते हैं. सुखदेव पांसे महिला को 'नाचने-गाने वाली' कहते हैं, तरुण भनोट 'बेवकूफ महिला' कहते हैं, उमंग सिंघार महिला उत्पीड़न करते हैं और कांग्रेस विधायक ट्रेन में महिला से छेड़खानी करते हैं. एक महिला होने के नाते क्या रागिनी नायक आपकी आत्मा नहीं जागती या केवल महिला हितैषी बनने का ढोंग करना आता है. क्या थोड़ी भी शर्म नहीं आती अपने इन नेताओं पर? '' इन नेताओं के साथ आपको शर्म तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी आनी चाहिए जिसने प्रदेश को रेपिस्थान बना दिया. इसलिए जाइए राजस्थान और तोड़िए चुप्पी.''

भोपाल। एक तरफ एमपी में शिवराज सरकार का फोकस प्रदेश की आधी आबादी पर है. बीजेपी के चुनावी एजेंडा में महिलाएं ही प्रमुख हैं. पीएम मोदी ने भी भोपाल आकर महिलाओं के लिए किए गए काम गिनवाए और महिला सम्मान की बात की. लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने शिवराज सरकार पर हमला भी बोला और चुटकी भी ली. भोपाल पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुटकी लेते हुए कहा ''लाडली बहनों ने मामा जी की विदाई का समय तय कर दिया है.''

  • रागिनी नायक, आपसे उम्मीद थी कि आज मध्यप्रदेश आयी हैं तो कांग्रेसियों के उस महिला विरोधी चरित्र को जरूर उजागर करेंगी जो महिलाओं के प्रति कुत्सित, कुंठित और कलंकित मानसिकता रखते हैं। लेकिन आपने ऐसा न करके उनके इस महिला विरोधी चरित्र को बढ़ावा दिया है जो 👇
    -कमलनाथ जी महिला को… https://t.co/BvGvFXo8tE

    — Ashish Agarwal आशीष अग्रवाल (@Ashish_HG) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने किया पलटवार: वहीं, रागिनी के हमले पर पलटवार करते हुए बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि ''रागिनी नायक, आपसे उम्मीद थी कि आज मध्यप्रदेश आयी हैं तो कांग्रेसियों के उस महिला विरोधी चरित्र को जरूर उजागर करेंगी जो महिलाओं के प्रति कुत्सित, कुंठित और कलंकित मानसिकता रखते हैं. लेकिन आपने ऐसा न करके उनके इस महिला विरोधी चरित्र को बढ़ावा दिया है.''

Also Read:

राजस्थान जाकर चुप्पी तोड़िए: आशीष अग्रवाल ने कहा कि ''कमलनाथ महिलाओं को 'आइटम' कहते हैं. दिग्विजय सिंह 'टंच माल' कहते हैं. सज्जन वर्मा 'बच्चे पैदा करने की मशीन' कहते हैं. सुखदेव पांसे महिला को 'नाचने-गाने वाली' कहते हैं, तरुण भनोट 'बेवकूफ महिला' कहते हैं, उमंग सिंघार महिला उत्पीड़न करते हैं और कांग्रेस विधायक ट्रेन में महिला से छेड़खानी करते हैं. एक महिला होने के नाते क्या रागिनी नायक आपकी आत्मा नहीं जागती या केवल महिला हितैषी बनने का ढोंग करना आता है. क्या थोड़ी भी शर्म नहीं आती अपने इन नेताओं पर? '' इन नेताओं के साथ आपको शर्म तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी आनी चाहिए जिसने प्रदेश को रेपिस्थान बना दिया. इसलिए जाइए राजस्थान और तोड़िए चुप्पी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.