भोपाल। कोविड-19 महामारी के दौरान उबरे हुए तनाव को खत्म करने के लिए जनसंपर्क विभाग क्वॉरेंटाइन सेंटर पर देशभक्ति गीतों व भजन संध्या का आयोजन कर रहा है. राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया. इसके अलावा दूसरे केंद्रों पर भी लोगों की फरमाइश पर फिल्मी गीत भी सुनाए गए. इन कार्यक्रमों के पीछे प्रशासन का उद्देश्य है कि लोगों में कोरोना वायरस का डर व्याप्त ना हो और वे पूरे आत्मविश्वास के साथ इस संक्रमण से लड़ने में अपनी भूमिका निभाएं.
इन मनोरंजक और धार्मिक गतिविधियों से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इस महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.