भोपाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर बिलखिरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार रात को लाठीचार्ज कर दिया था. हंगामा बढ़ता देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया और थाने पहुंचे. जहां दोनों पक्षों से बात करने के बाद पुलिस के 3 लोगों पर कार्रवाई हुई. इनमें थाना प्रभारी, एएसआई और एक सिपाही शामिल है. वहीं भोपाल में एबीवीपी के कार्यकर्ता कारपेट कॉलेज के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. कॉलेज को लेकर आरोप था कि यह छात्रों से मनमानी फीस वसूल रहा है. कॉलेज की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. कार्रवाई के बाद अब अभाविप और पुलिस आमने-सामने आ गए.
बुधवार को भी कॉलेज में किया हंगामा: सभी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कॉरपोरेट कॉलेज जाकर खास हंगामा मचाया. कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की. इसका एक वीडियो सामने आया है और यह खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में ईटीवी भारत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री आयुष पाराशर से बात की तो उन्होंने बताया कि कॉलेज मनमानी कर रहा था. इस कारण छात्र विरोध प्रदर्शन करने गए थे. वही पूरे मामले में देहात क्षेत्र की डीआईजी मोनिका शुक्ला से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अभी मीटिंग में होने के कारण बात नहीं कर सकती.
यहां पढ़ें... |
पीछे की कहानी: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई को नाक का सवाल बना लिया था. इसलिए रात में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. स्थानीय लोगों ने बताया की पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाइश दी, लेकिन वे माने नहीं, इसलिए हंगामा हुआ, लेकिन एबीवीपी ने इस मामले को तूल दिया और सरकार के कानों तक मामला पहुंचा. तब बड़ी कार्रवाई की गई.