ETV Bharat / state

PM मोदी के दौरे को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट, 5 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहेंगे तैनात, जानें रूट प्लान

1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं. 1 अप्रैल को वह भोपाल में आयोजित हो रहे ट्राई सर्विस मीट में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इसमें शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचेंगे. सेना का कमांडर कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी भोपाल में ही हो रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगी एसपीजी भोपाल आ चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

pm modi visit bhopal
पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 6:32 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भोपाल पुलिस किसी तरह की कोई भी कमी नही रख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को राजधानी आएंगे प्रधानमंत्री के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यहां तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. प्रदेश में पहली बार हो रही इस बैठक को लेकर काफी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. सेना की इस हाई प्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भोपाल कमिश्नर कार्यालय में लगातार पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है.

पुलिस अलर्ट: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि सुरक्षा इंतजाम में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर बैठक में कई दौर की चर्चा की गई. जिसमें वीआईपी के रूट मूवमेंट के साथ ही जहां प्रोग्राम होना है उन स्थलों का सर्वे किया गया है. जिसके बाद सुरक्षा की रूपरेखा बनाई गई है और आवश्यकता पड़ने पर उसमें जरूरी परिवर्तन भी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद ऐसा होगा कि किस प्रकार की वहां सुरक्षा के इंतजाम करना आवश्यक है. इसके हिसाब से ही बल लगाया जाएगा. वीआईपी के प्रोग्राम में अतिरिक्त बल की आवश्यकता पड़ती है उसके लिए अन्य जिलों से भी बल मंगवाया जा रहा है.

लाल परेड ग्राउंड में हेलीपैड: प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पूरा कार्यक्रम सेना से जुड़ा हुआ है और तीनों सेना के सेना अध्यक्ष भी यहां पहुंच रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिसमें मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया है और उसके बाद प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हेलीपैड का निर्माण किया गया है और इसके साथ ही भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान केंद्र में भी दो हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है.

इन खबरों से जुड़ी कुछ और खबरों को यहां पढ़ें

PM मोदी का कार्यक्रम: एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और वहां से मिंटो हाल में सेना के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा होशंगाबाद रोड स्थित ज्ञान विज्ञान केंद्र पहुंचेंगे और वहां से प्रधानमंत्री का काफिला रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगा और यहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री वापस भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

SPG ने मांगा भोपाल पुलिस का प्लान: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर SPG ने भोपाल पुलिस से पुलिस का प्लान मांगा है और उसके बाद एसपीजी के अधिकारी भोपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर फाइनल बैठक करेंगे बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये जा रहे हैं. भोपाल में सड़क मार्ग जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरना है और हेलीकॉप्टर मार्ग पर जहां से भी प्रधानमंत्री का काफिला गुजारना है. वहां चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है.

SPG के हाथ में सुरक्षा: पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में रहेगी, इसके साथ ही मध्य प्रदेश के एटीएम के कमांडो केंद्रीय खुफिया मध्य प्रदेश पुलिस और हॉक फोर्स तैनात है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चार आईजी और 30 एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ के साथ मध्य प्रदेश पुलिस के लगभग 5000 पुलिस कर्मियों की पुलिस की बड़ी टीम मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगेगी. नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी दौरे से लगभग 48 घंटे पहले संभाल लेगी सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई है. पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात रहेगी.

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भोपाल पुलिस किसी तरह की कोई भी कमी नही रख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को राजधानी आएंगे प्रधानमंत्री के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यहां तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. प्रदेश में पहली बार हो रही इस बैठक को लेकर काफी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. सेना की इस हाई प्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भोपाल कमिश्नर कार्यालय में लगातार पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है.

पुलिस अलर्ट: भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि सुरक्षा इंतजाम में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर बैठक में कई दौर की चर्चा की गई. जिसमें वीआईपी के रूट मूवमेंट के साथ ही जहां प्रोग्राम होना है उन स्थलों का सर्वे किया गया है. जिसके बाद सुरक्षा की रूपरेखा बनाई गई है और आवश्यकता पड़ने पर उसमें जरूरी परिवर्तन भी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद ऐसा होगा कि किस प्रकार की वहां सुरक्षा के इंतजाम करना आवश्यक है. इसके हिसाब से ही बल लगाया जाएगा. वीआईपी के प्रोग्राम में अतिरिक्त बल की आवश्यकता पड़ती है उसके लिए अन्य जिलों से भी बल मंगवाया जा रहा है.

लाल परेड ग्राउंड में हेलीपैड: प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पूरा कार्यक्रम सेना से जुड़ा हुआ है और तीनों सेना के सेना अध्यक्ष भी यहां पहुंच रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिसमें मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया है और उसके बाद प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हेलीपैड का निर्माण किया गया है और इसके साथ ही भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान केंद्र में भी दो हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है.

इन खबरों से जुड़ी कुछ और खबरों को यहां पढ़ें

PM मोदी का कार्यक्रम: एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और वहां से मिंटो हाल में सेना के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा होशंगाबाद रोड स्थित ज्ञान विज्ञान केंद्र पहुंचेंगे और वहां से प्रधानमंत्री का काफिला रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगा और यहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री वापस भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

SPG ने मांगा भोपाल पुलिस का प्लान: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर SPG ने भोपाल पुलिस से पुलिस का प्लान मांगा है और उसके बाद एसपीजी के अधिकारी भोपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर फाइनल बैठक करेंगे बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये जा रहे हैं. भोपाल में सड़क मार्ग जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरना है और हेलीकॉप्टर मार्ग पर जहां से भी प्रधानमंत्री का काफिला गुजारना है. वहां चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है.

SPG के हाथ में सुरक्षा: पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में रहेगी, इसके साथ ही मध्य प्रदेश के एटीएम के कमांडो केंद्रीय खुफिया मध्य प्रदेश पुलिस और हॉक फोर्स तैनात है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चार आईजी और 30 एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ के साथ मध्य प्रदेश पुलिस के लगभग 5000 पुलिस कर्मियों की पुलिस की बड़ी टीम मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगेगी. नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी दौरे से लगभग 48 घंटे पहले संभाल लेगी सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई है. पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात रहेगी.

Last Updated : Mar 31, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.