भोपाल। इंदौर में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए पहुंची डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जिस तरह की हरकत की गई है उसकी हर जगह निंदा हो रही है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. सभी आरोपियों को रीवा जेल भेज दिया गया है. कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाने के लिए भोपाल पुलिस एक कदम आगे बढ़ते हुए सभी डॉक्टरों को हॉस्पिटल पहुंचकर सम्मान दिया है.
डॉक्टरों के लिए 10 मिनट तक बजाई ताली
हबीबगंज थाने के सीएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अरेरा कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे सभी डॉक्टरों से मुलाकात करते हुए सभी का हौसला बढ़ाया. इस दौरान यहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों के सामने खड़े होकर 10 मिनट तक ताली बजाई. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी और डॉक्टरों ने मिलकर 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गाना गाकर इस उत्साह के पल को दोगुना कर दिया.
लोगों ने भी बढ़ाया हौसला
जिस समय डॉक्टर और पुलिस आमने-सामने खड़े होकर एक दूसरे के सम्मान में ये गाना गा रही थी तो आसपास में रहने वाले लोग भी छत पर आकर इनका ताली बजाकर उत्साह बढ़ा रहे थे. ये पूरा कार्यक्रम पुलिस के द्वारा आयोजित किया गया था और पुलिस का उद्देश्य केवल डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाना था. पुलिस ने एक तरह से उन उपद्रवियों को भी जवाब दिया है जिन लोगों के द्वारा डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर हमला किया गया था.
पुलिसकर्मी ना सिर्फ लोगों की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात है बल्कि इन पुलिसकर्मियों के साथ पूरी शिद्दत के साथ अपने कर्तव्य को निभाया जा रहा है. लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों में सबसे अहम भूमिका डॉक्टरों के द्वारा निभाई जा रही है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर भी हजारों लोगों को स्वस्थ करने में लगे हुए हैं.