ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस ने दिल्ली से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, डिस्काउंट का झांसा देकर करते थे ठगी - साइबर क्राइम

कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों के रोजगार पर भले ही असर पड़ा हो लेकिन इस दौरान ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अब आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. दिल्ली-मुंबई जैसे कई बड़े शहरों में ऑफिस खोलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है और यह कारोबार जमकर फलफूल रहा है.

Bhopal Police arrested two accused from Delhi, cheating them by discounting them
भोपाल पुलिस ने दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 8:18 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के बाद साइबर क्राइम और लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के प्रदेश में अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं. राजधानी भोपाल में ही करीब 100 से ज्यादा मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं, राजधानी के कोलार थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में एक बड़ी सफलता अर्जित की गई है. लोगों को अच्छे ब्रांडेड मोबाइल या अन्य उत्पाद डिस्काउंट रेट पर देने के नाम पर ठगी करने वाले ऐसे ही शातिर आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के द्वारा अब तक 170 से ज्यादा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया जा चुका है.

भोपाल पुलिस ने दिल्ली से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में बड़ी बात यह है कि इन आरोपियों ने केवल भोपाल ही नहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोगों के साथ ठगी की है और प्रदेश के कई जिलों में इनके खिलाफ मामले भी दर्ज हो चुके हैं, देर रात को कोलार पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर भोपाल लेकर आ गई है.

कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का कहना है कि 28 अगस्त को कोलार क्षेत्र के राजहर्ष कॉलोनी में रहने वाले कुबेर निवारे के द्वारा शिकायत की गई थी, जिसमें पुलिस को बताया गया था कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं, उनके मोबाइल पर अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया और बात करने वाले ने अपने आप को एमआई रेडमी कंपनी का रिप्रेजेन्टेटिव बताते हुये ऑफर के तहत रेडमी नोट 8 और 2 मोबाइल फोन जिसकी असल कीमत करीबन 25 हजार रुपए है, इस मोबाइल को उन्होंने मात्र 4500 रुपये में देने की जानकारी फरियादी को दी. इस दौरान उन्हें बताया गया कि आपको ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना है बल्कि आप डिलीवरी लेते समय अपने सामान का पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद दिनांक 3 अगस्त को फरियादी के घर पर पोस्टमैन एक पैकेट लेकर आया, जिसे आवेदक कुबेर निवारे के द्वारा 4500 रुपए का पेमेंट करने के बाद प्राप्त कर लिया गया था, जो व्यक्ति डिलीवरी देने के लिए आया था वह पेमेंट लेकर जा चुका था, इसके बाद जब आवेदक ने पैकेट को खोला तो उसके अंदर मोबाइल के स्थान पर गत्ते के टुकड़े रखे हुए थे. उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी.

कोलार थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायती आवेदन की पुलिस के द्वारा जांच की गई और मामला सही पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध करने के बाद विवेचना में लिया गया. जिसमें यह बात निकलकर आई कि कुछ लोगों का गिरोह दिल्ली में बैठकर इसी तरह से ठगी करने का काम कर रहा है. जानकारी पुख्ता होने पर इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई और दिल्ली के लिए एक विशेष टीम का गठन कर भोपाल से रवाना किया गया. कोलार पुलिस की टीम के द्वारा 2 दिन तक दिल्ली में रहकर इन संदेहियों की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया, और उसी आधार पर इन लोगों का लगातार पीछा किया गया. इसके बाद पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर इन लोगों को पकड़ा गया है.

कोलार थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 3 कंप्यूटर, जीपीओ दिल्ली से आरोपियों की एकाउंट डिटेल, पैक किये हुये पार्सल के डिब्बे, कस्टमर के नाम और पते, मोबाईल नंबर लिखे हुये रजिस्टर और उनके ऑफिस से कई ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल फोन के कवर और पैकेट जब्त किये गये हैं. पुलिस के द्वारा इन आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि इन लोगों को 5 दिन के रिमांड पर लिया जाए ताकि और भी मामलों का खुलासा हो सके.

भोपाल। लॉकडाउन के बाद साइबर क्राइम और लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के प्रदेश में अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं. राजधानी भोपाल में ही करीब 100 से ज्यादा मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं, राजधानी के कोलार थाना पुलिस के द्वारा इस मामले में एक बड़ी सफलता अर्जित की गई है. लोगों को अच्छे ब्रांडेड मोबाइल या अन्य उत्पाद डिस्काउंट रेट पर देने के नाम पर ठगी करने वाले ऐसे ही शातिर आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के द्वारा अब तक 170 से ज्यादा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया जा चुका है.

भोपाल पुलिस ने दिल्ली से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में बड़ी बात यह है कि इन आरोपियों ने केवल भोपाल ही नहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोगों के साथ ठगी की है और प्रदेश के कई जिलों में इनके खिलाफ मामले भी दर्ज हो चुके हैं, देर रात को कोलार पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर भोपाल लेकर आ गई है.

कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का कहना है कि 28 अगस्त को कोलार क्षेत्र के राजहर्ष कॉलोनी में रहने वाले कुबेर निवारे के द्वारा शिकायत की गई थी, जिसमें पुलिस को बताया गया था कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं, उनके मोबाइल पर अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया और बात करने वाले ने अपने आप को एमआई रेडमी कंपनी का रिप्रेजेन्टेटिव बताते हुये ऑफर के तहत रेडमी नोट 8 और 2 मोबाइल फोन जिसकी असल कीमत करीबन 25 हजार रुपए है, इस मोबाइल को उन्होंने मात्र 4500 रुपये में देने की जानकारी फरियादी को दी. इस दौरान उन्हें बताया गया कि आपको ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना है बल्कि आप डिलीवरी लेते समय अपने सामान का पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद दिनांक 3 अगस्त को फरियादी के घर पर पोस्टमैन एक पैकेट लेकर आया, जिसे आवेदक कुबेर निवारे के द्वारा 4500 रुपए का पेमेंट करने के बाद प्राप्त कर लिया गया था, जो व्यक्ति डिलीवरी देने के लिए आया था वह पेमेंट लेकर जा चुका था, इसके बाद जब आवेदक ने पैकेट को खोला तो उसके अंदर मोबाइल के स्थान पर गत्ते के टुकड़े रखे हुए थे. उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी.

कोलार थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायती आवेदन की पुलिस के द्वारा जांच की गई और मामला सही पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध करने के बाद विवेचना में लिया गया. जिसमें यह बात निकलकर आई कि कुछ लोगों का गिरोह दिल्ली में बैठकर इसी तरह से ठगी करने का काम कर रहा है. जानकारी पुख्ता होने पर इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई और दिल्ली के लिए एक विशेष टीम का गठन कर भोपाल से रवाना किया गया. कोलार पुलिस की टीम के द्वारा 2 दिन तक दिल्ली में रहकर इन संदेहियों की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया, और उसी आधार पर इन लोगों का लगातार पीछा किया गया. इसके बाद पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर इन लोगों को पकड़ा गया है.

कोलार थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 3 कंप्यूटर, जीपीओ दिल्ली से आरोपियों की एकाउंट डिटेल, पैक किये हुये पार्सल के डिब्बे, कस्टमर के नाम और पते, मोबाईल नंबर लिखे हुये रजिस्टर और उनके ऑफिस से कई ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल फोन के कवर और पैकेट जब्त किये गये हैं. पुलिस के द्वारा इन आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि इन लोगों को 5 दिन के रिमांड पर लिया जाए ताकि और भी मामलों का खुलासा हो सके.

Last Updated : Oct 13, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.