भोपाल। एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया को कुछ दिन पहले रात में दो लड़कों जो संदिग्ध अवस्था में मिले थे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. उनको छोड़ने के लिए एक फोन आया. युवक ने एमपी नगर थाने के टीआई के फोन कर कहा- मैं CM हाउस से नीरज वशिष्ठ बोल रहा हूं. वे लड़के जिनको आप ने पकड़ा है, वह मेरे परिचित हैं उन्हें छोड़ दो. (fake call in bhopal)
लोकेशन ट्रेस करने पर हुआ खुलासाः थाना प्रभारी ने जब पूछा कि आप अभी हैं कहां तो बोला- मैं पचमढ़ी में हूं और कैबिनेट की बैठक चल रही है. पुलिस ने नंबर ट्रेस कर रविवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि वह उन लड़कों को जानता नहीं है. किसी परिचित के कहने पर फोन कर दिया था. (bhopal police arrested fraud)
26 मार्च को पुलिस ने पकड़े थे दो युवकः एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अजरिया के पास 26 मार्च की रात एक फोन आया था कि एमपी नगर जोन-2 में एक रेस्टोरेंट के पास दो युवक खड़े हुए थे. हमने जब उनसे पूछताछ की तो वे वहां खड़े होने की ठीक से वजह नहीं बता पाए. दोनों को पुलिस थाने लाया गया. एक युवक ने थाने आकर उन दोनों को छोड़ने के लिए कहा. पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया. (crime in bhopal)
दोनों युवकों की पहचान देशराज शर्मा और अंश सोमनाथन के रूप में हुई है. वे वहां खाना खाने गए थे. पूछताछ के बाद दोनों को जाने दिया. इसी दौरान एक अनजान नंबर से फोन आया था.फोन करने वाला खुद को सीएम हाउस से नीरज वशिष्ठ बता रहा था. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.