भोपाल। किसान संगठनों ने कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया है. राजधानी भोपाल में भी इसका मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. भारत बंद को देखते हुए राजधानी पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. भोपाल के नए और पुराने शहर में करीब ढाई हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे कि कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके.
डीआईजी इरशाद वली ने ईटीवी भारत को बताया कि, सोशल मीडिया पर मॉनीटरिंग करते हुए मैसेज पहुंचा दिए है, कि यदि बंद को लेकर बाजारों में किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती करना चाहेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने बताया कि, आज भारत बंद को लेकर राजधानी भोपाल में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू कर दी है. हर जगह जवानों को तैनात किया गया है और शहर में आने वाले हर वाहन को चेक किया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह से भोपाल में ऐसे लोग प्रवेश न कर सके, जो किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दें या हंगामा करें.
यह भी पढ़ें:- किसान आंदोलन: राजधानी से सटे बाहरी क्षेत्रों पर पुलिस का पहरा
राजधानी में भारी पुलिस बल तैनात
राजधानी के सभी बड़े और छोटे बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है. इन बाजारों में कोई भी संगठन जबरन दुकानें बंद करवाएगा या किसी तरह का हंगामा करेगा, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. चौक चौराहों पर भी बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी लगातार अलग-अलग इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन भी भीड़ भरे बाजारों और सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं सीएसपी और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों को भी पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.