भोपाल। नाबालिग ने स्कूल जाना बंद किया तो आरोपी चपरासी उसे कॉल कर परेशान करने लगा. इसके बाद नाबालिग ने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर उसकी शिकायत की. कोहेफिजा थाने के सहायक उपनिरीक्षक अलका ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ने के बाद स्कूल छोड़ चुकी है. वह घर से ही थोड़ी दूरी पर एक छोटे बच्चों का प्ले स्कूल है और डेढ़ महीने पहले तक वह उस प्ले स्कूल में नौकरी करती थी.
परेशान होकर नाबालिग से काम छोड़ दिया : इसी प्ले स्कूल में आरोपी विकास उर्फ विक्की चपरासी की नौकरी करता है. आरोपी आए दिन नाबालिग से छेड़छाड़ करता था. उसकी हरकतों से परेशान होकर नाबालिग ने नौकरी छोड़ दी थी. उसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. काम छोड़ने के बाद भी आरोपी पिछले डेढ़ महीने से अलग-अलग नंबरों से नाबालिग को फोन करने लगा और उससे अश्लील बातें करने लगा. नाबालिग फोन काट देती तो वह उसे लगातार फोन लगाता रहता था. लिहाजा पीड़िता और परिजन शनिवार को थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
Bhopal Crime पिता के दोस्त ने की शमर्नाक हरकत, 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
रेप के मामले में पति-पत्नी आरोपी : एक अन्य मामले में 3 जनवरी को नाबालिग के साथ रेप के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को आरोपी बनाया था. बुआ के घर रहकर पढ़ाई करने वाली बिना मां-बाप की 16 साल की लड़की से बार-बार रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. मामला शहर के जहांगीराबाद इलाके का है. आरोपी पड़ोस में रहने वाला युवक और उसकी पत्नी हैं. पति एक तरफ जहां बार-बार नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा तो वहीं दूसरी तरफ पत्नी ने भी पति की करतूत में उसका साथ दिया. आरोपी की पत्नी लगातार नाबालिग को धमकाकर चुप रहने के लिए कहती रही. आरोपी की पत्नी ने नाबालिग को ₹100 देकर इस पूरे मामले में चुप रहने के लिए धमकाया था. इसलिए पुलिस ने उसे भी सह आरोपी बनाया.