ETV Bharat / state

अनलॉक से पहले ही खुले बाजार, लोगों और नेता ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां

जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार राजधानी भोपाल गुरुवार से खोला जाना है, लेकिन शहर के व्यापारियों ने एक दिन पहले बुधवार को ही शहर के बाजार खोल दिए है. शहर के बाजार खुलने से अचनाक बाजारों में भिड़ उमड़ने लगी.

Markets open even before unlock
अनलॉक से पहले ही खुले बाजार
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 6:19 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू से करीब दो महीने बंद रहे बाजार गुरुवार से अनलॉक होने हैं, लेकिन बुधवार को ही राजधानी भोपाल के बाजार अनलॉक हो गए. बैरागढ़ का कपड़ा मार्केट, पुराने शहर के सराफा चौक बाजार में कपड़े और ज्वेलरी की दुकानें अनलॉक होने से पहले ही खुल गईं. इस दौरान ग्राहकों की आवाजाही भी शुरु हो गई.

अनलॉक से पहले ही खुले बाजार

जुमेतारी में ट्रेफिक जाम, राजा भोज ब्रिज पर वाहनों की कतार

अनलॉक से पहले ही राजधानी भोपाल की सड़कों पर जो नजारा देखने को मिला वह परेशानी बढ़ाने वाला है. बाजारों के खुलते ही कई इलाकों में भीड़ देखने को मिल रही है. जुमेराती थोक बाजार में सुबह से कई बार ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रही वहीं राजा भोज सेतु में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते नजर आए.

Crowd of people engaged in Jumeirati wholesale market
जुमेराती थोक बाजार में लगी लोगों की भीड़

न्यू मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

'टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ' अभियान के तहत न्यू मार्केट में व्यापारियों और दुकानों के कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप का शुभारम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर भोपाल की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान मीडिया कर्मियों और व्यापारियों की भीड़ के बीच मंत्री सांरग घिरे नजर आए. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोविड के नियम का ना तो मीडियाकर्मियों ने और ना ही व्यापारियों ने कोई पालन किया.

अब पकड़ा जाएगा झूठ, नहीं चलेंगे बहाने : हर चेकिंग प्वाइंट पर बातचीत की होगी Videography

भीड़ कंट्रोल करने कोई व्यवस्था नहीं

राजधानी भोपाल के बाजारों को अनलॉक करने की प्रक्रिया तो शुरु हो गई है, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब तक कोई योजना नहीं बनाई गई है. अनलॉक से एक दिन पहले ही कई बाजार और दुकानें साफ-सफाई और वैक्सीनेशन के नाम पर खोल दी गई. और उनमें ग्राहकी भी शुरु हो गई है, लेकिन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई नियम नहीं है.

Line of vehicles on Raja Bhoj Setu
राजा भोज सेतु पर वाहनों की लाइन

एक जून को जारी गाइडलाइन के मुताबिक भोपाल में अभी ये खुला

  • हार्डवेयर
  • बिल्डिंग मटेरियल
  • इलेक्ट्रानिक्स की दुकानें
  • शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति
  • किराना, दूध, किराना-नमकीन, स्टेशनरी की दुकानें रात 8 बजे तक.

कल से खुलनी हैं ये दुकानें

  • हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रानिक्स दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेगी.
  • किराना, चश्में, दूध, किराना-नमकीन, स्टेशनरी की दुकान रात 8 बजे तक खुल सकेगी.
  • होटल-रेस्टोरेंट से टेक होम की सुविधा रहेगी.
  • शराब की दुकान को 11.30 बजे तक खोलने की अनुमति है.
  • सैलून, प्राइवेट आफिस भी खुल सकेंगे.

भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू से करीब दो महीने बंद रहे बाजार गुरुवार से अनलॉक होने हैं, लेकिन बुधवार को ही राजधानी भोपाल के बाजार अनलॉक हो गए. बैरागढ़ का कपड़ा मार्केट, पुराने शहर के सराफा चौक बाजार में कपड़े और ज्वेलरी की दुकानें अनलॉक होने से पहले ही खुल गईं. इस दौरान ग्राहकों की आवाजाही भी शुरु हो गई.

अनलॉक से पहले ही खुले बाजार

जुमेतारी में ट्रेफिक जाम, राजा भोज ब्रिज पर वाहनों की कतार

अनलॉक से पहले ही राजधानी भोपाल की सड़कों पर जो नजारा देखने को मिला वह परेशानी बढ़ाने वाला है. बाजारों के खुलते ही कई इलाकों में भीड़ देखने को मिल रही है. जुमेराती थोक बाजार में सुबह से कई बार ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रही वहीं राजा भोज सेतु में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते नजर आए.

Crowd of people engaged in Jumeirati wholesale market
जुमेराती थोक बाजार में लगी लोगों की भीड़

न्यू मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

'टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ' अभियान के तहत न्यू मार्केट में व्यापारियों और दुकानों के कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप का शुभारम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर भोपाल की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान मीडिया कर्मियों और व्यापारियों की भीड़ के बीच मंत्री सांरग घिरे नजर आए. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोविड के नियम का ना तो मीडियाकर्मियों ने और ना ही व्यापारियों ने कोई पालन किया.

अब पकड़ा जाएगा झूठ, नहीं चलेंगे बहाने : हर चेकिंग प्वाइंट पर बातचीत की होगी Videography

भीड़ कंट्रोल करने कोई व्यवस्था नहीं

राजधानी भोपाल के बाजारों को अनलॉक करने की प्रक्रिया तो शुरु हो गई है, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब तक कोई योजना नहीं बनाई गई है. अनलॉक से एक दिन पहले ही कई बाजार और दुकानें साफ-सफाई और वैक्सीनेशन के नाम पर खोल दी गई. और उनमें ग्राहकी भी शुरु हो गई है, लेकिन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई नियम नहीं है.

Line of vehicles on Raja Bhoj Setu
राजा भोज सेतु पर वाहनों की लाइन

एक जून को जारी गाइडलाइन के मुताबिक भोपाल में अभी ये खुला

  • हार्डवेयर
  • बिल्डिंग मटेरियल
  • इलेक्ट्रानिक्स की दुकानें
  • शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति
  • किराना, दूध, किराना-नमकीन, स्टेशनरी की दुकानें रात 8 बजे तक.

कल से खुलनी हैं ये दुकानें

  • हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रानिक्स दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेगी.
  • किराना, चश्में, दूध, किराना-नमकीन, स्टेशनरी की दुकान रात 8 बजे तक खुल सकेगी.
  • होटल-रेस्टोरेंट से टेक होम की सुविधा रहेगी.
  • शराब की दुकान को 11.30 बजे तक खोलने की अनुमति है.
  • सैलून, प्राइवेट आफिस भी खुल सकेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.