भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू से करीब दो महीने बंद रहे बाजार गुरुवार से अनलॉक होने हैं, लेकिन बुधवार को ही राजधानी भोपाल के बाजार अनलॉक हो गए. बैरागढ़ का कपड़ा मार्केट, पुराने शहर के सराफा चौक बाजार में कपड़े और ज्वेलरी की दुकानें अनलॉक होने से पहले ही खुल गईं. इस दौरान ग्राहकों की आवाजाही भी शुरु हो गई.
जुमेतारी में ट्रेफिक जाम, राजा भोज ब्रिज पर वाहनों की कतार
अनलॉक से पहले ही राजधानी भोपाल की सड़कों पर जो नजारा देखने को मिला वह परेशानी बढ़ाने वाला है. बाजारों के खुलते ही कई इलाकों में भीड़ देखने को मिल रही है. जुमेराती थोक बाजार में सुबह से कई बार ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रही वहीं राजा भोज सेतु में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते नजर आए.
न्यू मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां
'टीका लगवाओ, दुकान खुलवाओ' अभियान के तहत न्यू मार्केट में व्यापारियों और दुकानों के कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप का शुभारम्भ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर भोपाल की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान मीडिया कर्मियों और व्यापारियों की भीड़ के बीच मंत्री सांरग घिरे नजर आए. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोविड के नियम का ना तो मीडियाकर्मियों ने और ना ही व्यापारियों ने कोई पालन किया.
अब पकड़ा जाएगा झूठ, नहीं चलेंगे बहाने : हर चेकिंग प्वाइंट पर बातचीत की होगी Videography
भीड़ कंट्रोल करने कोई व्यवस्था नहीं
राजधानी भोपाल के बाजारों को अनलॉक करने की प्रक्रिया तो शुरु हो गई है, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब तक कोई योजना नहीं बनाई गई है. अनलॉक से एक दिन पहले ही कई बाजार और दुकानें साफ-सफाई और वैक्सीनेशन के नाम पर खोल दी गई. और उनमें ग्राहकी भी शुरु हो गई है, लेकिन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई नियम नहीं है.
एक जून को जारी गाइडलाइन के मुताबिक भोपाल में अभी ये खुला
- हार्डवेयर
- बिल्डिंग मटेरियल
- इलेक्ट्रानिक्स की दुकानें
- शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति
- किराना, दूध, किराना-नमकीन, स्टेशनरी की दुकानें रात 8 बजे तक.
कल से खुलनी हैं ये दुकानें
- हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रानिक्स दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेगी.
- किराना, चश्में, दूध, किराना-नमकीन, स्टेशनरी की दुकान रात 8 बजे तक खुल सकेगी.
- होटल-रेस्टोरेंट से टेक होम की सुविधा रहेगी.
- शराब की दुकान को 11.30 बजे तक खोलने की अनुमति है.
- सैलून, प्राइवेट आफिस भी खुल सकेंगे.