भोपाल: राजधानी में एक बार फिर दिव्यांग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया गया है कि रिश्तेदारों ने ही युवती के साथ कुकर्म किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 साल की युवती अपने मां-बाप के साथ रहती है. वह मानसिक रूप से कमजोर और मूक बधिर है. कुछ दिन पहले वह गांधी नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 में अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. इसी दौरान उसके दो रिश्तेदारों ने उसे छत पर पकड़ लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
इशारों में मां को बताई पूरी घटनाः इस घटना के बाद युवती की मां को लगा कि वह कुछ ज्यादा ही गुमसुम है. मां ने जब पीड़ित युवती से पूछा तो उसने इशारों-इशारों में समझाते हुए आरोपियों और दुष्कर्म के बारे में पूरी सच्चाई बताई. युवती की मां ने उसे अपने साथ थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों की पहचान सुनील और अभिषेक के तौर पर हुई है. पीड़िता की मां ने बताया कि युवती मूकबधिर है. यह बात मालूम होते हुए भी इन लोगों ने उसके साथ गलत काम किया है, जबकि पीड़ित अभिषेक की बुआ लगती है. सुनील से भी पीड़ित का दूर का रिश्ता है.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें |
एक आरोपी को किया गिरफ्तारः गांधीनगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी कर ली है, जबकि दूसरे फरार आरोपी सुनील की तलाश जारी है.