भोपाल। मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश के बीच सियासी बाढ़ आई हुई है. ग्वालियर-चंबल अंचल में आई बाढ़ को लेकर जमकर सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी-कांग्रेस के सभी बड़े नेता और पूर्व मंत्री क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं. शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने साथ में क्षेत्र का दौरा किया.
-
विदेशी काजू, विदेशी बादाम, विदेशी मादाम ओर विदेशी हेलीकाप्टर में "देश के दर्द" को "पर्यटन" के रूप में मनाते हमारे "प्रवासी-नेता प्रतिपक्ष" कमलनाथ!
— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लाल घेरे में "चखणा" जरूर देखना, भले ही बाढ़ पीडित नीचे से "भूखे-प्यासे" इन्हें उम्मीद से देख रहे हों !
😡😔😡😔@pravindubey121 @ANI pic.twitter.com/qVym1EKknI
">विदेशी काजू, विदेशी बादाम, विदेशी मादाम ओर विदेशी हेलीकाप्टर में "देश के दर्द" को "पर्यटन" के रूप में मनाते हमारे "प्रवासी-नेता प्रतिपक्ष" कमलनाथ!
— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) August 7, 2021
लाल घेरे में "चखणा" जरूर देखना, भले ही बाढ़ पीडित नीचे से "भूखे-प्यासे" इन्हें उम्मीद से देख रहे हों !
😡😔😡😔@pravindubey121 @ANI pic.twitter.com/qVym1EKknIविदेशी काजू, विदेशी बादाम, विदेशी मादाम ओर विदेशी हेलीकाप्टर में "देश के दर्द" को "पर्यटन" के रूप में मनाते हमारे "प्रवासी-नेता प्रतिपक्ष" कमलनाथ!
— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) August 7, 2021
लाल घेरे में "चखणा" जरूर देखना, भले ही बाढ़ पीडित नीचे से "भूखे-प्यासे" इन्हें उम्मीद से देख रहे हों !
😡😔😡😔@pravindubey121 @ANI pic.twitter.com/qVym1EKknI
इस दौरान दोनों के बीच हेलीकॉप्टर में काजू-बादाम रखा देखा गया, जिसे बीजेपी ने मुद्दा बनाया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता हितेश वाजपेयी ने ट्विटर पर काजू-बादाम को हाइलाइट करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा
ट्विटर के जरिए कमलनाथ पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह की फोटो ट्वीट करते हुए डॉ.हितेश वाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा, 'विदेशी काजू, विदेशी बादाम और विदेशी हेलीकॉप्टर में “देश के दर्द” को “पर्यटन” के रूप में मनाते हमारे “प्रवासी-नेता प्रतिपक्ष” कमलनाथ! लाल घेरे में “चखणा” जरूर देखना, भले ही बाढ़ पीड़ित नीचे से “भूखे-प्यासे” इन्हें उम्मीद से देख रहे हों!'
-
मप्र में 1250 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में,सरकार-प्रशासन के राहत के दावे खोखले!पीड़ितों को खाना मुहैया नहीं!CM भाषणों/इवेंट मैनेजमेंट से पीड़ितों का राहत का पेट भर रहे हैं तो भिंड में बेशर्म नौकरशाह जलक्रीड़ा का आनंद ले रहे हैं?SDM-SDOP हो सस्पेंड @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/zEcjAqDcgw
— KK Mishra (@KKMishraINC) August 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मप्र में 1250 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में,सरकार-प्रशासन के राहत के दावे खोखले!पीड़ितों को खाना मुहैया नहीं!CM भाषणों/इवेंट मैनेजमेंट से पीड़ितों का राहत का पेट भर रहे हैं तो भिंड में बेशर्म नौकरशाह जलक्रीड़ा का आनंद ले रहे हैं?SDM-SDOP हो सस्पेंड @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/zEcjAqDcgw
— KK Mishra (@KKMishraINC) August 6, 2021मप्र में 1250 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में,सरकार-प्रशासन के राहत के दावे खोखले!पीड़ितों को खाना मुहैया नहीं!CM भाषणों/इवेंट मैनेजमेंट से पीड़ितों का राहत का पेट भर रहे हैं तो भिंड में बेशर्म नौकरशाह जलक्रीड़ा का आनंद ले रहे हैं?SDM-SDOP हो सस्पेंड @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/zEcjAqDcgw
— KK Mishra (@KKMishraINC) August 6, 2021
कमलनाथ के हवाई दौरे के बाद बाढ़ पर सियासत तेज, भाजपा बोली- एक हफ्ते बाद याद आई
शुक्रवार को कांग्रेस ने किया था ट्वीट
सोशल मीडिया पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच वॉर छिड़ा हुआ है. कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार के दो मंत्रियों और कुछ अधिकारियों की तस्वीरें शेयर की. कांग्रेस की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने तस्वीरें शेयर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आपदा में अवसर और महोत्सव में रूचि रखने वाली राज्य सरकार जहां प्रभावितों को राहत दिए जाने के नाम पर फिसड्डी साबित होकर प्रचारवादी भूख मिटाने में लगी हुई है, वहीं प्रभारी मंत्रीगण जहां रेस्ट हाऊस में पिकनिक मना रहे हैं और अधिकारी बचाव दल की बोट में जलक्रीड़ा का आनंद उत्सव मना रहे हैं. इससे साबित होता है कि सरकार और प्रशासन बाढ़ के हालातों से कितनी गंभीरता से निपट रहा है?.