ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना, केके मिश्रा ने कही ये बड़ी बात - bhopal news

चोर को चोर कहने वाले राहुल गांधी पार्लियामेंट से बाहर है जबकि मालेगांव में निर्दोषों की हत्या करने वाली आतंकवादी प्रज्ञा सिंह ठाकुर खुल्लम-खुल्ला पार्लियामेंट के अंदर है. ये बयान एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है.

kk mishra attack on bjp
राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:04 PM IST

राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना

भोपाल। संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार को घेर रही है. भोपाल में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आतंकवादी कहते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है. केके मिश्रा ने कहा कि, एक ओर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी जाती है और यह तब की जाती है जब वह चोर को चोर कहते हैं लेकिन वहीं दूसरी और मालेगांव बम ब्लास्ट में हजारों लोगों की जान लेने वाली आतंकवादी और बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर खुलेआम संसद में जाती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी के इशारे पर इस देश में क्या हो रहा है.

विकास कार्यों में रोड़ा लगाने का आरोप: केके मिश्रा ने मध्य प्रदेश सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा ईर्ष्या की दृष्टि से छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए कार्यो में पर रोड़ा लगा रही है और एक साजिश के तहत मुहिम चलाते हुए पूरा काम किया जा रहा है. ईर्ष्या और द्वेष की भावना से कार्रवाई की जा रही है. छिंदवाड़ा में निर्मित 1455 करोड़ के मल्टी स्पेशल अस्पताल के निर्माण में बाधा लगाई जा रही है और उसकी रफ्तार धीमी की जा रही है क्योंकि इसकी आधारशिला कमलनाथ ने रखी थी.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

20 हजार करोड़ का हिसाब: केके मिश्रा ने कई योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि, 600 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाला विश्वविद्यालय अभी भी एक लाइब्रेरी परिसर में लग रहा है. इसी तरह 5 हजार 600 करोड़ से निर्मित होने वाला सिंचाई कॉन्प्लेक्स, 125 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाला कृषि उद्यानिकी कॉलेज, 35 करोड़ में बनने वाला गवर्नमेंट पार्क, 650 करोड़ की लागत से बनने वाला फ्लाईओवर, 225 करोड़ में बनने वाला जेल कांपलेक्स, 35 -35 करोड़ में बनने वाली सड़कें और मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बीजेपी बाधा लगा रही है. केके मिश्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा आने पर सवाल भी किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह यह भी बताकर जाएं कि गौतम अडानी की शैल कंपनियों में लगने वाले 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं और यह जिसके भी पैसे हैं उसके चेहरे को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना

भोपाल। संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार को घेर रही है. भोपाल में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आतंकवादी कहते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है. केके मिश्रा ने कहा कि, एक ओर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी जाती है और यह तब की जाती है जब वह चोर को चोर कहते हैं लेकिन वहीं दूसरी और मालेगांव बम ब्लास्ट में हजारों लोगों की जान लेने वाली आतंकवादी और बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर खुलेआम संसद में जाती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी के इशारे पर इस देश में क्या हो रहा है.

विकास कार्यों में रोड़ा लगाने का आरोप: केके मिश्रा ने मध्य प्रदेश सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा ईर्ष्या की दृष्टि से छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए कार्यो में पर रोड़ा लगा रही है और एक साजिश के तहत मुहिम चलाते हुए पूरा काम किया जा रहा है. ईर्ष्या और द्वेष की भावना से कार्रवाई की जा रही है. छिंदवाड़ा में निर्मित 1455 करोड़ के मल्टी स्पेशल अस्पताल के निर्माण में बाधा लगाई जा रही है और उसकी रफ्तार धीमी की जा रही है क्योंकि इसकी आधारशिला कमलनाथ ने रखी थी.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

20 हजार करोड़ का हिसाब: केके मिश्रा ने कई योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि, 600 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाला विश्वविद्यालय अभी भी एक लाइब्रेरी परिसर में लग रहा है. इसी तरह 5 हजार 600 करोड़ से निर्मित होने वाला सिंचाई कॉन्प्लेक्स, 125 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाला कृषि उद्यानिकी कॉलेज, 35 करोड़ में बनने वाला गवर्नमेंट पार्क, 650 करोड़ की लागत से बनने वाला फ्लाईओवर, 225 करोड़ में बनने वाला जेल कांपलेक्स, 35 -35 करोड़ में बनने वाली सड़कें और मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बीजेपी बाधा लगा रही है. केके मिश्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा आने पर सवाल भी किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह यह भी बताकर जाएं कि गौतम अडानी की शैल कंपनियों में लगने वाले 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं और यह जिसके भी पैसे हैं उसके चेहरे को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.