भोपाल: क्या 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच व्यक्तिगत हमले भी चरम पर होंगे. अगर दतिया में मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को ट्रेलर मानें तो फिल्म का अंदाजा लग सकता है. डबरा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की राजनीतिक प्रगति का तो अपने ढंग से बखान किया ही है. दतिया की पीताम्बरा पीठ में नरोत्तम मिश्रा की सद्बुध्दि के लिए प्रार्थना कर डाली.
दिग्विजय का कटाक्ष अरबों में खेल रहे हैं नरोत्तम: एमपी में कांग्रेस की मजबूती के लिए सघन दौरे कर रहे दिग्विजय सिंह डबरा के दौरे पर पहुंचे तो निशाने पर नरोत्तम मिश्रा थे. दिग्विजय सिंह ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "नरोत्तम मिश्रा डबरा के ही रहने वाले हैं. कौन नहीं जानता यहां कि 25 साल पहले वो क्या थे. आज क्या हो गए हैं. देख लीजिए आज कोई जमीन कोई धंधा नहीं बचा है. अरबों में खेल रहे हैं. हर किसी को जेल में बंद किया जाता है." राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि ब्राम्हणों तक को उन्होंने जेल में बंद कर दिया झूठे केस लगा दिए हैं."
नरोत्तम के लिए सद्बुध्दि की प्रार्थना: दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा के लिए सद्बुध्दि की प्रार्थना की. उन्होंने पीताम्बरा माता से प्रार्थना करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा के संबंध में कहा कि "माई तेरे पास जब भी आता जाता है उसको सद्बुध्दि दे. जो अन्याय तेरे रहते यहां हो रहा है, उसको सबक सिखा. मैं तो यही प्रार्थना कर सकता हूं."
Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें |
नरोत्तम का फेवरेट टॉपिक हैं दिग्विजय: दिग्विजय सिंह ने भले नरोत्तम मिश्रा को लेकर चुनिंदा मौकों पर ही बयान दिए हों लेकिन नरोतम मिश्रा का ऑल टाइम फेरवेट टॉपिक रहे हैं दिग्विजय. गांधी और गोडसे को लेकर नरोत्तम कह चुके हैं कि वे मूंह में गांधी और मन में गोडसे को रखकर चलते हैं. इसके पहले ये कटाक्ष भी नरोत्तम मिश्रा की ओर से ही आया था कि एमपी के एकमात्र नेता हैं दिग्विजय जिन्हें जनता सुनना नहीं चाहती.