ETV Bharat / state

Bhopal News: मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग युवाओं को मुफ्त में करा रहा हवाई सफर, अयोध्या में विराजित राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए 40 युवा - MP News

मध्यप्रदेश में पिछले दिनों राम चरित्र मानस के अयोध्या कांड पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें से 172 लोगों का प्रतियोगिता में चयन हुआ है. बुधवार को उन्हीं लोगों में से 40 लोगों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ है.

Bhopal News
भोपाल से राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए 40 युवा
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 6:59 PM IST

भोपाल से राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए 40 युवा

भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग युवाओं को मुफ्त में हवाई सफर करा रहा है. ऐसे 40 युवा बुधवार की सुबह अयोध्या में विराजित राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं, जिसमें स्कूली छात्र, कॉलेज विद्यार्थी और आम लोग शामिल हैं. दरअसल, तुलसी मानस न्यास में पूरे मध्यप्रदेश में पिछले दिनों राम चरित्र मानस के अयोध्या कांड पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें प्रदेशभर से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 172 लोगों का प्रतियोगिता में चयन हुआ है. अब इन 172 लोगों को अलग-अलग स्थानों की हवाई यात्रा कराई जा रही है. जिसमें से बुधवार को 40 लोगों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ है.

मानस भवन में आयोजित किया कार्यक्रमः इन सभी को रवाना करने से पहले एक कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया, जहां संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इन सभी का स्वागत वंदन किया और अध्यात्म से जुड़ी कई बातों को इनके बीच समझाया. इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि ''इस योजना के तहत अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी विचार किया जाएगा.'' उषा ठाकुर के अनुसार ''अभी 40, 40 के ग्रुप में लोगों को भेजा जा रहा है. इसी तरह अन्य प्रतियोगिताएं भी आने वाले समय में कराई जाएंगी और उसके माध्यम से भी धार्मिक स्थलों पर हवाई यात्रा के माध्यम से भेजा जाएगा. मंत्री ठाकुर ने बताया कि राजा भोज हवाई अड्डे से सभी हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंचेंगे और अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे.''

यात्रा में शामिल बच्चे खासे खुशः इस यात्रा में शामिल बच्चे भी खासे खुश नजर आए. दीपक नाम के छात्र ने बताया कि ''यह पहला मौका है जब वह हवाई जहाज के माध्यम से कहीं घूमने जा रहे हैं. यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह भगवान राम की जन्म स्थली के दर्शन करेंगे. दीपक बताते हैं कि प्रतियोगिता में अयोध्या कांड से जुड़े कई प्रश्न किए गए थे, जिसका इन्होंने सभी उत्तर सही-सही दिया था, जिसके चलते इनका चयन हुआ और वह इस यात्रा में शामिल हुए हैं.'' वहीं, छात्रा पूजा कहती है कि ''अयोध्या जाकर भगवान राम की जन्मस्थली के दर्शन करने के साथ ही वहां बन रहे श्रीराम मंदिर को पास से देखना अपने आप में एक अलग अनुभव होगा. इसको लेकर इनके साथ पूरे परिवार में बेहद खुशी है.''

ये भी पढ़ें :-

अयोध्या कांड पर हुई थी प्रतियोगिताः ये प्रतियोगिता 10 अक्टूबर 2022 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें 25 हजार 448 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे और 22 हजार 852 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्र और अन्य नागरिक श्रेणी में भाग लिया था. प्रतियोगिता में रामचरितमानस के अयोध्या कांड पर आधारित प्रश्न किए गए थे, जिनमें सफल रहे छात्रों को हवाई यात्रा के माध्यम से राम लला की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन कराएं जाने थे.

भोपाल से राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए 40 युवा

भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग युवाओं को मुफ्त में हवाई सफर करा रहा है. ऐसे 40 युवा बुधवार की सुबह अयोध्या में विराजित राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं, जिसमें स्कूली छात्र, कॉलेज विद्यार्थी और आम लोग शामिल हैं. दरअसल, तुलसी मानस न्यास में पूरे मध्यप्रदेश में पिछले दिनों राम चरित्र मानस के अयोध्या कांड पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें प्रदेशभर से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 172 लोगों का प्रतियोगिता में चयन हुआ है. अब इन 172 लोगों को अलग-अलग स्थानों की हवाई यात्रा कराई जा रही है. जिसमें से बुधवार को 40 लोगों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ है.

मानस भवन में आयोजित किया कार्यक्रमः इन सभी को रवाना करने से पहले एक कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया, जहां संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इन सभी का स्वागत वंदन किया और अध्यात्म से जुड़ी कई बातों को इनके बीच समझाया. इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि ''इस योजना के तहत अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी विचार किया जाएगा.'' उषा ठाकुर के अनुसार ''अभी 40, 40 के ग्रुप में लोगों को भेजा जा रहा है. इसी तरह अन्य प्रतियोगिताएं भी आने वाले समय में कराई जाएंगी और उसके माध्यम से भी धार्मिक स्थलों पर हवाई यात्रा के माध्यम से भेजा जाएगा. मंत्री ठाकुर ने बताया कि राजा भोज हवाई अड्डे से सभी हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंचेंगे और अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे.''

यात्रा में शामिल बच्चे खासे खुशः इस यात्रा में शामिल बच्चे भी खासे खुश नजर आए. दीपक नाम के छात्र ने बताया कि ''यह पहला मौका है जब वह हवाई जहाज के माध्यम से कहीं घूमने जा रहे हैं. यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह भगवान राम की जन्म स्थली के दर्शन करेंगे. दीपक बताते हैं कि प्रतियोगिता में अयोध्या कांड से जुड़े कई प्रश्न किए गए थे, जिसका इन्होंने सभी उत्तर सही-सही दिया था, जिसके चलते इनका चयन हुआ और वह इस यात्रा में शामिल हुए हैं.'' वहीं, छात्रा पूजा कहती है कि ''अयोध्या जाकर भगवान राम की जन्मस्थली के दर्शन करने के साथ ही वहां बन रहे श्रीराम मंदिर को पास से देखना अपने आप में एक अलग अनुभव होगा. इसको लेकर इनके साथ पूरे परिवार में बेहद खुशी है.''

ये भी पढ़ें :-

अयोध्या कांड पर हुई थी प्रतियोगिताः ये प्रतियोगिता 10 अक्टूबर 2022 को ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें 25 हजार 448 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे और 22 हजार 852 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्र और अन्य नागरिक श्रेणी में भाग लिया था. प्रतियोगिता में रामचरितमानस के अयोध्या कांड पर आधारित प्रश्न किए गए थे, जिनमें सफल रहे छात्रों को हवाई यात्रा के माध्यम से राम लला की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन कराएं जाने थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.