भोपाल। राजधानी के छात्र को विदेश में अध्ययन के लिए साढे़ 43 लाख की स्कॉलरशिप मिली है. ये स्कॉलरशिप राजीव नगर में रहने वाले लोकेश पवार को मिली है. इस स्कॉलरशिप से लोकेश पवार यूरोप के 4 देशों में अब अध्ययन के लिए जाएंगे. इस स्कॉलरशिप के लिए देश भर से मात्र 2 छात्रों का ही चयन हुआ है, जिसमें से एक भोपाल के लोकेश हैं. लोकेश फिशिंग में पीजी की है, जो 4 देशों में वो अध्ययन करेंगे उसमें नीदरलैंड, नॉर्वे, बेल्जियम और पुर्तगाल शामिल है. लोकेश को यूरोपीय आयोग से वित्त पोषित इरास्मस मुंडस छात्रवृत्ति मिली है, जो दुनिया भर में प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में से एक है.
अगरतला के मत्स्य विद्यालय में अध्ययन के लिए मिला मौकाः लोकेश का कहना है कि उन्होंने पहले से ही इसके लिए गोल अचीवमेंट करके रखा था और वह कोशिश कर रहे थे कि यह स्कॉलरशिप उन्हें मिल जाए. लोकेश बताते हैं कि स्कूल की पढ़ाई और कॉलेज के बाद उन्होंने आईसीएआर की तैयारी की थी. इसके बाद ही मुझे मत्स्य विद्यालयों में से सबसे बेहतर अगरतला के मत्स्य विद्यालय में अध्ययन के लिए मौका मिला. लोकेश बताते हैं कि उनके परिवार का माहौल शुरु से ही कृषि से जुड़ा हुआ था. ऐसे में उनके परिवार और खेती किसानी के माहौल होने के चलते उन्होंने इस विषय को चुना था. उन्हें कृषि और अनुसंधान में कुछ करने का मन था, जिसके बाद उन्होंने 12वीं के बाद से ही कृषि से संबंधित क्षेत्रों में खोज शुरू की.
ये भी पढ़ें... |
मत्स्य विज्ञान में किया अंडर ग्रेजुएशनः लोकेश कहते हैं कि फिशिंग भी कृषि से ही जुड़ा एक हिस्सा है और उन्होंने खुद भी फिशरीज साइंस में अंडर ग्रेजुएशन किया है. अब उन्हें इन यूरोपियन देशों में अध्ययन करने का मौका मिलेगा, जिसको लेकर लोकेश बेहद उत्साहित हैं. वह कहते हैं कि अध्ययन करने के बाद वह देश में आकर ही कुछ बेहतर काम करेंगे और अपनी इस पढ़ाई को उपयोग भारत में ही करेंगे.