भोपाल। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे डेनमार्क से आए काउंसलेट बजार्क कूडोफ स्विट्ज और ओले आम्स ट्रप ने बीजेपी के संगठन को बारीकी से समझा. डेनमार्क से आए सदस्यों ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर सभी विभाग देखे और उनकी जानकारी ली. इस मौके पर स्विट्ज ने कहा कि वे मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान आए हैं. यहां आकर उन्होंने पॉलिटिकल माहौल को जाना है. बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. यह किस तरह कार्य करती है, ये जानने की उत्सुकता है. प्रदेश सह संयोजक विदेश संपर्क विभाग बीजेपी के सुधांशु गुप्ता ने कहा कि डेनमार्क से आए सदस्य के जानकारी लेकर विदेश तक ले जाएंगे. इससे ट्रेड जैसे अन्य कार्यों में आपसी समझ बढ़ेगी.
जन कल्याणकारी योजनाओं को समझा : डेनमार्क प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी के संगठन के पदाधिकारियों से भेंटकर पार्टी की कार्यप्रणाली को समझा. उनका प्रदेश कार्यालय एवं मीडिया सेंटर में प्रतिनिधिमंडल का आत्मीय स्वागत किया गया. भारतीय जनता पार्टी का विजन, मिशन, संगठन की कार्यप्रणाली, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका और चुनाव संबंधी गतिविधियों को जानने के लिए डेनमार्क के दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने बारीकी से जानकारी ली.
ALSO READ : |
बीजेपी पदाधिकारों से वार्ता : डेनमार्क के दल में शामिल विजार्क कोफोड श्वेट्ज एवं ओले ने पार्टी पदाधिकारियों से भेंट की. प्रदेश कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, पार्टी के चुनाव आयोग एवं समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा से वार्तालाप हुआ. पार्टी के विदेश विभाग के सह संयोजक डॉ.सुधांशु गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ‘भाजपा को जानो‘ अभियान के तहत है.