भोपाल। राजधानी में एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी की महिला सीईओ ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कर्ज होने की बात कही है. मिली जानकारी के अनुसार बैरसिया की रहने वाली महिला भोपाल में आकर अपने भाई भाभी और उनके बच्चों के साथ रह रही थी. इसी दौरान उसने 2019 में एलईडी बल्ब बनाने की एक कंपनी शुरू की. शुरूआती दिनों में उसका टर्नओवर सही चला, लेकिन बाद में बल्बों की बिक्री में कमी आने लगी, जिसके चलते वो कर्ज में डूब गई. इसके कारण उसने ये कदम उठाया है.
पुलिस को मिला सुसाइड नोटः पुलिस की मिले सुसाइड नोट में महिला ने कर्ज की बात लिखी थी. उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि कर्जा अधिक होने से लगातार बैंकों के फोन आ रहे थे और लगातार परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर आत्महत्या कर रही हूं. घटना के समय वह भाभी और बच्चो के साथ घर में अकेली थी. इसी दौरान महिला की भाभी ने उसे अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद उसकी भाभी और उसके भाई उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
Must Read:- सुसाइड से जुड़ी खबरें... |
शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपाः इस मामले में थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि "कर्ज से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस को जांच में सुसाइड नोट भी मिला है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है."