ETV Bharat / state

IPL 2023: कौन जीतेगा क्वालीफायर, जानिए किस टीम के साथ होगा फाइनल में CSK का मुकाबला

28 मई को आईपीएल 2023 के इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. इसको लेकर खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है. जानिए किस खिलाड़ी ने क्या कहा....

IPL 2023
कौन जीतेगा क्वालीफायर
author img

By

Published : May 26, 2023, 9:16 PM IST

भोपाल। 28 मई को आईपीएल 2023 के इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा, जबकि 26 मई को क्वालीफाई मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. फाइनल में चेन्नई ने पहले ही जगह बना ली है, तो दूसरी टीम कौन होगी, इसके लिए मुकाबला शुक्रवार को मुकाबला हो रहा है. इस बार का आईपीएल 2023 का मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी, यह हर कोई जानना चाहता है. इसको लेकर तमाम ज्योतिष और यहां तक कि सट्टेबाजों की अपनी राय है, लेकिन क्रिकेट से जुडे खिलाड़ी इसको लेकर अलग ही उम्मीद जता रहे हैं.

धोनी ब्रिगेड करेगी आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जाः मध्य प्रदेश से भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल रहे जयप्रकाश यादव यानी जेपी यादव को लगता है कि धोनी ब्रिगेड इस बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी. इसके पीछे का कारण जेपी बताते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी जितने ज्यादा कूल हैं, उतने ही ज्यादा कप्तानी को लेकर माइंडेड भी हैं. क्योंकि इसका उदाहरण हमने क्वालीफाई वाले मैच में ही देखा, जब चेन्नई ने गुजरात को किस तरह से हराया. गुजरात की टीम 200 रन भी आसानी से चेस कर पा रही थी और वहीं 173 के टारगेट पर ही वह 157 पर ऑल आउट हो गई.

चेन्नई सुपर किंग होगी चैंपियनः 2011 से 14 तक आईपीएल के टीम में खेलने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा बताते हैं कि जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग परफॉर्मेंस कर रही है. ऐसे में उनको लगता है कि यह टीम ही इस बार की चैंपियन होगी, क्योंकि धोनी जिस तरह से कप्तानी करते हैं उनकी कप्तानी के साथ ही उनका लक भी उनके साथ चलता है और यह हम देखते रहे हैं. मोहनीश खुद डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स की टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. इस दौरान इनके साथ में रोहित शर्मा भी टीम में रहे और दूसरी बार विपक्ष की टीम में होने की उम्मीद है. मोहनीश बताते हैं कि रोहित उनके बहुत अच्छे मित्रों में शुमार हैं और मोहनीश को लगता है कि मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल मुकाबला होने की उम्मीद है. लेकिन गुजरात भी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. मोहनीश कहते हैं कि धोनी के साथी ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

सौम्या तिवारी बोलीं- फाइनल में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंसः इस साल वूमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में को जीत कर आने वाली भोपाल की सौम्या तिवारी कहती हैं कि "मुंबई इंडियंस इस बार भी क्वालीफाई मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंच सकती है. तो गुजरात टाइटंस भी अच्छा खेल का प्रदर्शन कर रही है ऐसे में दोनों में से जो टीम फाइनल में पहुंचेगी, वही चेन्नई को हराएगी और हमने देखा भी है कि मुंबई में पहले भी कई बार आईपीएल पर कब्जा जमाया है.

इधर, मध्य प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैच खेल चुके हैं उनमें से एक भुवन शुक्ला और केडी गुप्ता का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ कोई भी टीम सामने रहेगी. लेकिन इस बार जीत दूसरी टीम की भी हो सकती है. उनको लगता है कि गुजरात एक बार फिर फाइनल में जगह बनाएगी और चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करेगी. हार्दिक पांड्या की इस टीम में हर खिलाड़ी इतना सक्षम है कि पूरी टीम 200 रन के टारगेट को भी आसानी से हासिल कर लेती है. मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले क्वालीफायर मैच में गुजरात जीतते हुए इस बार की आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकती है, जबकि केडी गुप्ता को लगता है कि रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस क्वालीफायर मैच जीतकर फाइनल मुकाबला खेलेगी.

आईपीएल का सफरः आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल ने जीता था. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग को हराया था. 2009 के आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को हराकर खिताब अपने नाम किया. 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग ने अपना जलवा दिखाया और मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि 2011 में फिर चेन्नई सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंज बेंगलुरू को हराया. 2012 चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची और खिताब पर हैट्रिक लगाने के लिए तैयार थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. 2013 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल पहुंची यहां उसे हार का सामना करना पड़ा और मुंबई में ये खिताब अपने नाम किया. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल का खिताब जीता.

ये भी पढ़ें ....

2015 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग को हराते हुए आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. 2016 का खिताब सनराइजरस हैदराबाद के नाम रहा और हैदराबाद की टीम ने खिताब जीता. 2017 में मुंबई इंडियंस ने पुणे टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया. 2018 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया, तो 2019 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग को हरा कर आईपीएल की ट्रॉफी जीती. 2020 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच को मुंबई इंडियंस ने जीता. 2021 में चेन्नई सुपर किंग ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. वहीं, 2022 गुजरात टाइटंस में राजस्थान रॉयल को हराकर आईपीएल की ट्रॉफी जीती.

बता दें कि अभी तक हुए आईपीएल के मुकाबले में मुंबई 5 बार तो चेन्नई सुपर किंग 4 बार यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं. 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग पहुंची है. क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया था. वहीं पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग 9वें नंबर पर रही थी.

भोपाल। 28 मई को आईपीएल 2023 के इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा, जबकि 26 मई को क्वालीफाई मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. फाइनल में चेन्नई ने पहले ही जगह बना ली है, तो दूसरी टीम कौन होगी, इसके लिए मुकाबला शुक्रवार को मुकाबला हो रहा है. इस बार का आईपीएल 2023 का मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी, यह हर कोई जानना चाहता है. इसको लेकर तमाम ज्योतिष और यहां तक कि सट्टेबाजों की अपनी राय है, लेकिन क्रिकेट से जुडे खिलाड़ी इसको लेकर अलग ही उम्मीद जता रहे हैं.

धोनी ब्रिगेड करेगी आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जाः मध्य प्रदेश से भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल रहे जयप्रकाश यादव यानी जेपी यादव को लगता है कि धोनी ब्रिगेड इस बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी. इसके पीछे का कारण जेपी बताते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी जितने ज्यादा कूल हैं, उतने ही ज्यादा कप्तानी को लेकर माइंडेड भी हैं. क्योंकि इसका उदाहरण हमने क्वालीफाई वाले मैच में ही देखा, जब चेन्नई ने गुजरात को किस तरह से हराया. गुजरात की टीम 200 रन भी आसानी से चेस कर पा रही थी और वहीं 173 के टारगेट पर ही वह 157 पर ऑल आउट हो गई.

चेन्नई सुपर किंग होगी चैंपियनः 2011 से 14 तक आईपीएल के टीम में खेलने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा बताते हैं कि जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग परफॉर्मेंस कर रही है. ऐसे में उनको लगता है कि यह टीम ही इस बार की चैंपियन होगी, क्योंकि धोनी जिस तरह से कप्तानी करते हैं उनकी कप्तानी के साथ ही उनका लक भी उनके साथ चलता है और यह हम देखते रहे हैं. मोहनीश खुद डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स की टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. इस दौरान इनके साथ में रोहित शर्मा भी टीम में रहे और दूसरी बार विपक्ष की टीम में होने की उम्मीद है. मोहनीश बताते हैं कि रोहित उनके बहुत अच्छे मित्रों में शुमार हैं और मोहनीश को लगता है कि मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल मुकाबला होने की उम्मीद है. लेकिन गुजरात भी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. मोहनीश कहते हैं कि धोनी के साथी ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

सौम्या तिवारी बोलीं- फाइनल में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंसः इस साल वूमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में को जीत कर आने वाली भोपाल की सौम्या तिवारी कहती हैं कि "मुंबई इंडियंस इस बार भी क्वालीफाई मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंच सकती है. तो गुजरात टाइटंस भी अच्छा खेल का प्रदर्शन कर रही है ऐसे में दोनों में से जो टीम फाइनल में पहुंचेगी, वही चेन्नई को हराएगी और हमने देखा भी है कि मुंबई में पहले भी कई बार आईपीएल पर कब्जा जमाया है.

इधर, मध्य प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मैच खेल चुके हैं उनमें से एक भुवन शुक्ला और केडी गुप्ता का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ कोई भी टीम सामने रहेगी. लेकिन इस बार जीत दूसरी टीम की भी हो सकती है. उनको लगता है कि गुजरात एक बार फिर फाइनल में जगह बनाएगी और चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करेगी. हार्दिक पांड्या की इस टीम में हर खिलाड़ी इतना सक्षम है कि पूरी टीम 200 रन के टारगेट को भी आसानी से हासिल कर लेती है. मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले क्वालीफायर मैच में गुजरात जीतते हुए इस बार की आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकती है, जबकि केडी गुप्ता को लगता है कि रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस क्वालीफायर मैच जीतकर फाइनल मुकाबला खेलेगी.

आईपीएल का सफरः आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल ने जीता था. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग को हराया था. 2009 के आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को हराकर खिताब अपने नाम किया. 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग ने अपना जलवा दिखाया और मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि 2011 में फिर चेन्नई सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंज बेंगलुरू को हराया. 2012 चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची और खिताब पर हैट्रिक लगाने के लिए तैयार थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. 2013 में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल पहुंची यहां उसे हार का सामना करना पड़ा और मुंबई में ये खिताब अपने नाम किया. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल का खिताब जीता.

ये भी पढ़ें ....

2015 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग को हराते हुए आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. 2016 का खिताब सनराइजरस हैदराबाद के नाम रहा और हैदराबाद की टीम ने खिताब जीता. 2017 में मुंबई इंडियंस ने पुणे टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया. 2018 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया, तो 2019 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग को हरा कर आईपीएल की ट्रॉफी जीती. 2020 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच को मुंबई इंडियंस ने जीता. 2021 में चेन्नई सुपर किंग ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. वहीं, 2022 गुजरात टाइटंस में राजस्थान रॉयल को हराकर आईपीएल की ट्रॉफी जीती.

बता दें कि अभी तक हुए आईपीएल के मुकाबले में मुंबई 5 बार तो चेन्नई सुपर किंग 4 बार यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं. 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग पहुंची है. क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया था. वहीं पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग 9वें नंबर पर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.