भोपाल. कमलनाथ के बयान के बाद अखिलेश यादव की बढ़ती तल्खी के बीच INDIA गठबंधन में आ रही दरारों पर सीएम शिवराज का भी बयान आया है. कमलनाथ पर निशाना साधते शिवराज ने कहा कि कमलनाथ इंडी गठबंधन को अपमानित कर रहे हैं. उन्होने खास तौर पर अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि "अखिलेश वखिलेश" ये कैसी भाषा है. भाषा की कोई मर्यादा ही नहीं है.
अखिलेश पर क्या बोले शिवराज: कांग्रेस से अखिलेश यादव की बढ़ती तल्खी के बीच मौके से शिवराज संह चौहान ने भी एंट्री ले ली है. शिवराज ने इंडी गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि कमलनाथ अब पार्टी में अपनी चला रहे हैं. दिल्ली की उन्हे सुनना नहीं. इडी गठबंधन को अपमानित कर रहे हैं. अब वो ना तो इंडी गठबंधन वालों की सुन रहे हैं ना खड़गे जी की की सुन रहे हैं. शिवराज ने खास तौर पर अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश वखिलेश ..ये कौन सी भाषा है. भाषा की कोई मर्यादा ही नहीं है.
ये भी पढ़ें...
|
नकुल और जयवर्धन के भविष्य का चुनाव : सीएम शिवराज ने कमलनाथ के इस बयान पर पलटवार भी किया जिसमें कमलनाथ ने कहा है कि ये प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. उन्होने कहा कि ये कांग्रेस ने यह चुनाव नकुलनाथ और जयवर्धन के भविष्य का चुनाव बना दिया. मध्य प्रदेश में खड़गे जी ने कमलनाथ को दे दी टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी. फ्रेंचाइजी लेकर कमलनाथ जी किसी की नहीं सुन रहे. कमलनाथ, नकुलनाथ को और दिग्विजय जी, जयवर्धन को स्थापित कर रहे हैं. दिल्ली का सर्वे नहीं, दिल्ली की सुनना नहीं, इंडी गठबंधन को अपमानित कर रहे हैं. अब वो ना तो इंडी गठबंधन वालों की सुन रहे हैं, ना खड़गे जी की सुन रहे हैं. कमलनाथ जी न मैडम सोनिया गांधी, न राहुल गांधी और न प्रियंका गांधी की सुन रहे हैं. वो तो सिर्फ अपनों को स्थापित करने के काम में लगे हैं.