भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार की देर शाम एक दुःखद हादसा सामने आया. यहां बागसेवनिया थाना क्षेत्र में एक कार चालक अपनी कार को रिवर्स कर रहा था इसी दौरान कार के पीछे खेल रहा तीन साल का मासूम उसकी की चपेट में आ गया. बच्चे को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
कार रिवर्स करने में मासूम की मौत: भोपाल के बागसेवनिया थाने के उप निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष वाल्मीकि शनि मंदिर के पास बागमुगालिया इलाके में रहते हैं और प्राइवेट काम करते हैं. बीती रात उनका तीन साल का बेटा अर्जुन घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान पास में ही एक कार खड़ी हुई थी. अर्जुन खेलते-खेलते कार के पीछे पहुंच गया. उसके वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही चालक कार में आकर बैठा और उसने अचानक ही कार को रिवर्स कर दिया."
जांच के बाद ड्राइवर को बनायेंगे आरोपी: उप निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि "पीछे की ओर आती हुई कार ने अर्जुन को अपनी चपेट में ले लिया. बच्चे की आवाज आते ही चालक ने गाड़ी को रोका और पीछे आया. उसने बच्चे के परिजनों को बताया और खुद ही परिजनों के साथ बच्चे को लेकर बावड़िया के निजी अस्पताल पहुंचा. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. फिलहाल तो मर्ग कायम किया गया है बाद में वाहन चालक को भी आरोपी बनाया जाएगा."