ETV Bharat / state

Bhopal News: सार्वजनिक स्थान पर CID के TI पी रहे थे शराब, अबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज - एमपी नगर पुलिस

भोपाल शहर में सार्वजनिक स्थान पर सीआईडी के टीआई शराब पीते मिले. इस दौरान गश्त कर रही एमपी नगर पुलिस टीम ने उन्हें शराब पीने से रोका, लेकिन वह नहीं माना. पुलिस की टीम उन्हें थाने लेकर आई और आबकारी एक्ट की धारा 34 (b) के तहत केस दर्ज कर दिया.

MP Nagar Thana Police
एमपी नगर थाना पुलिस
author img

By

Published : May 8, 2023, 5:24 PM IST

भोपाल। प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में शराब के अहाते बंद हैं. इसके बावजूद सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की संख्या में तेजी आई है. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई की जद में सीआईडी के टीआई भी आ गए हैं. उन्होंने पुलिस के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद पुलिस CID के टीआई को पकड़ कर थाने ले आई.

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से बाज नहीं आ रहे लोग: भोपाल शहर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि "बीती रात जब एमपी नगर थाना क्षेत्र में चार्ली टीम गश्त कर रही थी, उस समय रात लगभग 11:00 बजे के आसपास एमपी नगर जोन वन के एक्सिस बैंक के पास कार में 3 लोग शराब पी रहे थे. जब चार्ली ने उन्हें टोका तो उन्होंने चार्ली के जवानों के साथ बहस बाजी व बदतमीजी करना शुरू कर दिया. उनसे कहा कि तुम लोग मुझे जानते नहीं हो, मैं सीआईडी में इंस्पेक्टर हूं. चार्ली ने उन्हें काफी देर तक समझाइश दी लेकिन सीआईडी टीआई नहीं माने."

क्राइम से जुड़ी खबरें...

टीआई साहब की बढ़ सकती है मुश्किलें: वहीं, एमपी नगर थाने की डायल हंड्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने टीआई को समझाने की कोशिश की, लेकिन विफल रही. डायल हंड्रेड की टीम सीआईडी टीम को अपने साथ थाने लाई. गाड़ी से उतरते ही आरोपी CID के टीआई ने पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने की कोशिश की. चूंकि, मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है, इसलिए अभी इस मामले में केवल आबकारी एक्ट की धारा 34 (b) के तहत केस दर्ज किया गया है. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद इस मामले में टीआई साहब की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

भोपाल। प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में शराब के अहाते बंद हैं. इसके बावजूद सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की संख्या में तेजी आई है. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई की जद में सीआईडी के टीआई भी आ गए हैं. उन्होंने पुलिस के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद पुलिस CID के टीआई को पकड़ कर थाने ले आई.

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से बाज नहीं आ रहे लोग: भोपाल शहर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि "बीती रात जब एमपी नगर थाना क्षेत्र में चार्ली टीम गश्त कर रही थी, उस समय रात लगभग 11:00 बजे के आसपास एमपी नगर जोन वन के एक्सिस बैंक के पास कार में 3 लोग शराब पी रहे थे. जब चार्ली ने उन्हें टोका तो उन्होंने चार्ली के जवानों के साथ बहस बाजी व बदतमीजी करना शुरू कर दिया. उनसे कहा कि तुम लोग मुझे जानते नहीं हो, मैं सीआईडी में इंस्पेक्टर हूं. चार्ली ने उन्हें काफी देर तक समझाइश दी लेकिन सीआईडी टीआई नहीं माने."

क्राइम से जुड़ी खबरें...

टीआई साहब की बढ़ सकती है मुश्किलें: वहीं, एमपी नगर थाने की डायल हंड्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने टीआई को समझाने की कोशिश की, लेकिन विफल रही. डायल हंड्रेड की टीम सीआईडी टीम को अपने साथ थाने लाई. गाड़ी से उतरते ही आरोपी CID के टीआई ने पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने की कोशिश की. चूंकि, मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है, इसलिए अभी इस मामले में केवल आबकारी एक्ट की धारा 34 (b) के तहत केस दर्ज किया गया है. उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद इस मामले में टीआई साहब की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.