भोपाल। आप भी यातायात पुलिस के साथ मिलकर भोपाल शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए पूरा सहयोग दे सकते हैं. वॉलिंटियर के रूप में यातायात पुलिस के साथ काम कर सकते हैं. इसके लिए भोपाल यातायात पुलिस ने यातायात मित्र योजना की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें हर उम्र और जेंडर का व्यक्ति भोपाल यातायात पुलिस के साथ यातायात मित्र बन सकता है. 3 घंटे तक जरुरत के मुताबिक भोपाल के ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
यातायात मित्र योजना की शुरूआत: भोपाल शहर में आमजन को यातायात पुलिस के साथ जोड़ने के लिए यातायात मित्र योजना की शुरूआत की जा रही है, जिसमें सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त सुझावों के अनुसार, उम्र सीमा में संसोधन के बाद सभी उम्र के व्यक्ति छात्र महिला पुरुष एवं थर्ड जेंडर इस योजना में शामिल हो सकते हैं जो स्वेच्छा से यातायात पुलिस के साथ 03 घण्टे के लिए यातायात व्यवस्था एवं जागरूकता कार्यक्रम में सेवा देंगे. इससे आम जन को यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से समझने में सहायता मिलेगी.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन: योजना का प्रथम चरण 24 अप्रैल 2023 से 08 मई 2023 योजना में शामिल होने के लिए आमजन से अपील की जाती है कि अपना बायोडेटा वैध आईडी प्रूफ मय फोटो के निम्नानुसार ई-मेल, ट्वीटर एवं यातायात थाने में दिनांक-20.04.2023 को शाम 18ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं. यातायात पुलिस द्वारा चयनित व्यक्तियों से संपर्क किया जाकर ट्रैफिक किट प्रदाय किया जाएगा. योजना से जुड़ने वाले व्यक्तियों को यातायात पुलिस की ओर से प्रशस्ति पत्र व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा. यातायात मित्र योजना में आपका सहभागी होना बहुमूल्य योगदान है.