भोपाल। अभी तक आपने स्कूलों में शिक्षिकाओं को स्वेटर बुनते हुए देखा होगा, लेकिन भोपाल के एक स्कूल में शिक्षिकाएं कक्षाओं के समय साड़ियां खरीदते हुए नजर आई. जिसके बाद कलेक्टर ने वहां पहुंचकर इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. लापरवाही पर 2 कर्मचारियों की निलंबित करने के निर्देश दे दिए. वहीं, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त और तीन प्राचार्य को शो कॉज नोटिस जारी कर 1 दिन का वेतन काटने और असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए.
स्कूलों में साड़ी खरीदती नजर आई शिक्षिका: कलेक्टर ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम थी और स्कूल परिसर में अन्य व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं थी. विद्यालय में शिक्षिका साड़ियां खरीदते हुए नजर आई. यहां पर एक साड़ी वाला कक्षाओं में ही बैठकर साड़ियां दिखा रहा था. जिसके चलते कलेक्टर ने यहां मौजूद शिक्षकों को जमकर फटकार भी लगाई. इस पर संबंधित प्राचार्य वन्दना उपाध्याय को शोकाज नोटिस जारी कर असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए. इसके साथ ही संस्था में पदस्थ वर्षा का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए.
आंगबाड़ी केंद्र का निरीक्षण: आंगबाड़ी केंद्र क्रमांक 1074 में पाया गया कि यहां पर 80 बच्चे पंजीकृत थे और वर्तमान में केवल 13 बच्चे ही उपस्थित थे. उनका रिकार्ड भी नहीं रखा जा रहा था. इसका जवाब मांगने पर संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया गया. जिससे संबंधी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा जाटव की सेवा समाप्ति करने के निर्देश भी महिला बाल विकास अधिकारी को दिए गए हैं. कोटरा सुल्तानाबाद के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण में 2 शिक्षक अवकाश पर मिले और 3 शिक्षक किसी अन्य कार्य में लिप्त दिखे. प्राचार्य रंजना सक्सेना भी बिना सूचना के उपस्थित रहीं. इस पर 1 दिन की वेतन काटने और असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए. स्टाफ पंजीकरण में टीचर राजेश शुक्ला भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे. इनका भी एक दिन का वेतन काटने और असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के के निर्देश दिए हैं.
कई कर्मचारियों पर कार्रवाई: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीबड़ के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षक हेमंत श्रीवास्तव 1 जुलाई से अनुपस्थित हैं और उनके द्वारा शैक्षणिक कार्य विद्यालय के काम में मदद नहीं दी जाती है. एक चपरासी विजय सिंह परिहार संस्था में कोई काम में सहयोग नहीं करते है. इस बात को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए. अन्य चपरासी सचमोहन वर्मा द्वार भी विद्यालय में अशोभनीय वातावरण और असहयोग करते हैं. इनका भी 1 दिन का वेतन काटने के साथ ही असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के रोकने के लिए भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने को कहा गया है. विद्यालय की प्राचार्य शशि सिंह के द्वारा प्रभावी नियंत्रण नहीं किए जाने के कारण इनको भी असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के लिए सूचना पत्र जारी करने को कहा गया.