भोपाल। राजधानी के अवधपुरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. छात्रा के इस कदम से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. जानकारी के अनुसार, अवधपुरी थाना क्षेत्र के रीगल पैराडाइज में रहने वाली नौवीं क्लास की छात्रा ने बीती शाम आत्महत्या की कोशिश की. घटना के वक्त घर में मौजूद उसकी मां पूजा-पाठ में व्यस्त थी. जैसे ही उन्होंने बेटी को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत इसकी सूचना परिजन को दी.
डांट से नाराज होकर छात्रा ने उठाया कदमः सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा के पिता यूपी पुलिस में पदस्थ हैं. बताया जा रहा है कि पढ़ाई को लेकर मां और भाई ने छात्रा को डांटा था. आशंका है कि इसी बात से नाराज होकर उसने सुसाइड किया है.
सुसाइड से जुड़ी खबरें... |
मामले की जांच शुरूः एसीपी आदित्य तिवारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. छात्रा मोबाइल फोन भी नहीं रखती थी. ऐसे में उसके परिजन के बयान लेने के बाद जांच में ही आत्महत्या का कारण सामने आ सकता है. फिलहाल, पुलिस उसके दोस्तों और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है.