भोपाल। इंदौर में हुए बलेश्वर बावड़ी में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) इंदौर ने सूचना मिलने के बाद महज 14 मिनट में पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था इसकी काफी तारीफ भी हुई. अब एसडीआरएफ इस रिस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने के लिए काम शुरू कर चुकी है. इसमें सबसे बड़ी सफलता संख्या बल से मिला है. एसडीआरएफ को होमगार्ड की तरफ से नए 620 जवान मिल गए हैं और इन्हें मिलाकर अब एसडीआरएफ के पास 1100 का फोर्स हो जाएगा.
रिस्पांस टाइम होगा कम: अप्रैल माह से यह लोग ड्यूटी पर काम करना शुरू कर देंगे. इनके आने से अब हर जिले में फोर्स की संख्या बढ़ जाएगी. इन सभी को प्रतिनियुक्ति पर लिया गया है, लेकिन एसडीआरएफ के काम के हिसाब से इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. खासकर सूचना मिलने के बाद कितनी तेजी से यह लोग घटना स्थल पर पहुंच सकते हैं, इसके लिए इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. सभी जवान 35 से कम उम्र के हैं, ताकि फील्ड में तेजी से रेस्क्यू को अंजाम दे सकें. वरिष्ठ अधिकारी रिस्पांस टाइम यानी सूचना मिलने के बाद कितने समय में घटना स्थल पर पहुंच सकते हैं, इस पर भी काम कर रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
52 जिलों को मिलेगा फोर्स: हाेमगार्ड से नए 620 जवान मिलने के बाद एमपी के सभी जिलों को फोर्स मिल सकेगा. अभी सभी 52 जिलों में कमांड सेंटर बन गया है और यह भोपाल स्थित कमांड सेंटर से जुड़े हैं. इसके अलावा एक मॉनीटरिंग सेंटर वल्लभ भवन में भी बना हुआ है, जहां से अधिकारी रेस्क्यू का लाइव प्रसारण दे सकते हैं.
आपदा की स्थिति में 1079 पर करें कॉल: एसडीआरएफ ने आपदा, बाढ़, भूकंप आदि की स्थिति में संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर 1079 आम जनता के बीच शेयर करना शुरू कर दिया है. साथ ही आम जनता में से युवाओं को भी बतौर वालिंटियर ट्रेंड किया जा रहा है. ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में बिना किसी संसाधन की मदद के वे लोगों की मदद कर पाएं.