भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है. सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाही शुरु हुई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर को अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव दिया. जिसका नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी समर्थन किया. वहीं शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राजेन्द्र शुक्ल ने भी तोमर को समर्थन दिया. इस तरह बीजेपी के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र सिंह तोमर बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई.
-
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्री @nstomar को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/IlRxxOLI7S
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्री @nstomar को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/IlRxxOLI7S
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 20, 2023मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्री @nstomar को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/IlRxxOLI7S
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 20, 2023
नरेंद्र सिंह तोमर बने 19वें विधानसभा अध्यक्ष: जानकारी के अनुसार, नरेंद्र सिंह तोमर को सर्व सहमति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. अब नरेंद्र सिंह तोमर 16वीं विधानसभा के 19वें अध्यक्ष बन गए हैं. तोमर ने मंगलवार को नामांकन प्रपत्र भरा था. मुख्यमंत्री मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रहलाद पटेल सहित अन्य ने आभार व्यक्त किया.
नरेंद्र सिंह तोमर का राजनीतिक सफर: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा विकासखंड के ग्राम ओरेठी में जन्मे नरेंद्र सिंह तोमर ने स्नातक तक की शिक्षा हासिल की है. स्नातक की पढ़ाई के दौरान तोमर महाविद्यालय में छात्र संघ के नेता भी रहे. इसके साथ ही वो ग्वालियर नगर निगम के पार्षद पद पर भी चुने गए. जिसके बाद वह पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गए. साल 1977 में भाजपा ने उन्हें युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बनाया था.
Also Read: |
तोमर को अध्यक्ष बनाने का फैसला: नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए हैं. उन्होंने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के प्रत्याशी को 24,461 वोटों के अंतर से मात दी है. तोमर को 79137 वोट मिले थे. तोमर केंद्र की मोदी सरकार में कृषि मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. साफ-सुथरी छवि वाले नेता होने के नाते तोमर को इस विधानसभा का स्पीकर चुना गया है.