भोपाल। बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचने वाले हैं, उनके स्वागत में पूरे शहर में बीजेपी नेताओं ने पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए हैं. लेकिन नगर निगम ने सिंधिया के पोस्टर हटाने शुरू कर दिए हैं.
सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भोपाल में युवा कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सिंधिया की तस्वीर पर स्याही फेंकी गई, साथ ही कुछ उनके पोस्टर भी फाड़े गए.