भोपाल। ''हमने मना किया था कि हमारी लड़की से बात मत करना, नहीं माना तो हत्या कर दी.'' यह कहना है उन चार आरोपियों का, जिन्होंने गुरुवार रात में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी. जिस युवक की हत्या हुई वह ऑटो चलाने का काम करता है. वहीं जिन लोगों के ऊपर हत्या का आरोप है उनको लेकर जोन-4 के डीसीपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि ''आरोपियों में गुलाब, अजय, संजय और आसाराम हैं. इन चारों को हिरासत में ले लिया गया है. हत्या के कारणों का खुलासा इसने पूछताछ में हुआ. हिरासत में लिए गए चारों आरोपी भानपुर के रहने वाले हैं.''
सुलह के बहाने युवक को बुलाया: प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ''उन्होंने मृतक को एक लड़की से बात करने के लिए मना किया था, वह नहीं माना, इसके चलते उसकी हत्या कर दी.'' कोलार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या गुरुवार रात को हुई. आरोपियों ने मृतक को बातचीत करके सुलह करने के लिए कोलार डी मार्ट के पास बुलाया था. पहले उसे समझाईश दी गई, लेकिन जब नहीं माना तो चारों युवकों ने हथौड़ी और रॉड से हमला कर दिया और उसे वहीं छोड़कर चले गए. मारपीट देखकर किसी ने डायल 100 से पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर जब पहुंची तो देखा कि युवक खून से लथपथ था. तत्काल उसे जेके हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.''
झगड़े का यह कारण आया सामने: जिस युवक (28) की हत्या हुई वह जहांगीराबाद इलाके में रहता था और ऑटो चलाने का काम करता था. उसने कोलार के डी-मार्ट इलाके में किराए से एक सीएनजी ऑटो लिया था और उसी को चलाता था. बताया जाता है कि बुधवार को उसका किसी बात को लेकर डी-मार्ट के नजदीक रहने वाले गुलाब उर्फ भूरा और अजय से विवाद हो गया था. अगले दिन गुरुवार शाम को गुलाब उर्फ भूरा और अजय ने अपने एक दोस्त की मदद से युवक को सुलह करने के लिए कोलार डी-मार्ट के पास बुलाया. युवक करीब 7.30 बजे डीमार्ट के पास पहुंचा. यहां पहुंचते ही गुलाब, अजय, संजय और आसाराम ने हमला कर दिया और तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक ने ''2013 में लव मैरिज की थी, परिवार में पत्नी और 5 साल का बेटा है.''