भोपाल। न्यू मार्केट में अल्ताफ की मां का मकान तोड़ने को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. न्यू मार्केट में अतिक्रमण दस्ते के साथ हुई मारपीट और गालीगलौज के मामले में भोपाल नगर निगम द्वारा अल्ताफ की मां कर घर शनिवार को जमींदोज कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस मकान में ना तो अल्ताफ रहता था और ना ही इसका निर्माण उसने करवाया था. फिर भी नगर निगम अधिकारियों ने बिना जानकारी जुटाए मकान को गिरा दिया. इस कार्रवाई के बाद से ही अल्ताफ की मां कनीजा बी सदमे में हैं. इसके चलते उन्हें हार्ट अटैक आ गया. गंभीर स्थितियों में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दस्ते को बदमाश ने मारा था चांटा : इस पूरे मामले में मंगलवार को भोपाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता आसिफ ज़की ने बताया गया कि विगत दिनों विधवा महिला का घर तोड़ा गया था. जबकि उसके पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी प्रमाण पत्र थे. यह मानव अधिकारों का हनन है. इसलिए मानव अधिकार आयोग में उपस्थित होकर दावा प्रस्तुत किया गया है. बता दें कि नगर निगम अधिकारी पर चांटा मारने वाले बदमाश के मकान को निगम अमले ने जमींदोज कर दिया था. लेकिन निगम की इस कार्रवाई पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जैकी ने सवालिया निशान लगाए हैं.
Bhopal Attack Nigam Team अतिक्रमण हटाने से बौखलाए दुकानदार, नगर निगम अमले पर किया हमला
बेटे की सजा मां को क्यों मिली : नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जैकी का कहना है कि अल्ताफ का यह मकान उसकी मां के नाम था और इसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित किया गया था. ऐसे में बेटे की जुर्म की सजा उसकी मां को क्यों दी जा रही है. मकान तोड़ने के बाद से उसकी मां बेघर हो गई है और अस्पताल में भर्ती हैं. एक और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को मकान और छत दिए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके आशियाने छीने जा रहे हैं. शबिस्ता ने बताया कि अल्ताफ की मां ने गैस कांड के मिले पैसे से ये मकान तैयार किया था. Bhopal New Market Encroachment, Shopkeepers Attack Nigam Team, BMC Leader of Opposition, Congress reach HRC, PM Awas Yojana house break