ETV Bharat / state

एशियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दम खम दिखाने को तैयार MP के खिलाड़ी - mp players preparing boxing championships

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप और सितंबर में एशियन चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है. मध्य प्रदेश के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में दम खम दिखाने को तैयार हैं. इसको लेकर खिलाड़ियों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं.

asian and world boxing championships
एशियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 1:37 PM IST

चैंपियनशिप के लिए तैयार एमपी के खिलाड़ी

भोपाल। एशियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अभी से तैयारी कर रहे हैं. इसी साल होने वाली यह दोनों चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में खेल विभाग ने भी इनकी प्रैक्टिस के लिए नए रिंग की व्यवस्था की है जिसको लेकर खिलाड़ी खासे उत्साहित हैं. बता दें कि दोनों टूर्नामेंट उज्बेकिस्तान और चाइना में खेले जाएंगे.

चैंपियनशिप के लिए तैयार MP के खिलाड़ी: इसी साल हुए खेलो इंडिया गेम्स में मध्यप्रदेश ने बॉक्सिंग में बेहतर प्रदर्शन किया था. एक दर्जन के लगभग पदक अपने खाते में हासिल किए थे. इसी को देखते हुए अब इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जा रहा है. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में यह सभी खिलाड़ी इन दिनों प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ी भी कहते हैं कि अगर मौका मिलेगा तो निश्चित तौर पर इस बार यह एशियन चैंपियनशिप में पदक लेकर आएंगे. अभी तो इनका पूरा ध्यान अपने खेल पर है.

उज्बेकिस्तान और चाइना में होंगे टूर्नामेंट: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उज्बेकिस्तान में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है, जो पुरुषों की कैटेगरी में होगी. जबकि सितंबर में चाइना में एशियन चैंपियनशिप का आयोजन होगा. ऐसे में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अभी से मेहनत करने में जुट गए हैं. खिलाड़ियों के कोच रोशन बताते हैं कि ''उन्हें उम्मीद है कि इंडिया कैंप में ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस बार मध्यप्रदेश के होंगे. क्योंकि खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. वहीं खेलो इंडिया गेम्स में भी मध्यप्रदेश के बॉक्सर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसको देखते हुए इन सब की तैयारी बेहतर है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बॉक्सिंग हॉल में नए रिंग की व्यवस्था: इधर खेल विभाग ने भी खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बॉक्सिंग के हॉल में एक और नए रिंग की व्यवस्था की है. इस रिंग के माध्यम से खिलाड़ी प्रैक्टिस में ज्यादा समय गुजार सकेंगे. क्योंकि बॉक्सिंग के रिंग जितने ज्यादा होंगे उतनी ज्यादा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में आसानी होगी. यह खिलाड़ी भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं.

चैंपियनशिप के लिए तैयार एमपी के खिलाड़ी

भोपाल। एशियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अभी से तैयारी कर रहे हैं. इसी साल होने वाली यह दोनों चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में खेल विभाग ने भी इनकी प्रैक्टिस के लिए नए रिंग की व्यवस्था की है जिसको लेकर खिलाड़ी खासे उत्साहित हैं. बता दें कि दोनों टूर्नामेंट उज्बेकिस्तान और चाइना में खेले जाएंगे.

चैंपियनशिप के लिए तैयार MP के खिलाड़ी: इसी साल हुए खेलो इंडिया गेम्स में मध्यप्रदेश ने बॉक्सिंग में बेहतर प्रदर्शन किया था. एक दर्जन के लगभग पदक अपने खाते में हासिल किए थे. इसी को देखते हुए अब इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जा रहा है. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में यह सभी खिलाड़ी इन दिनों प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ी भी कहते हैं कि अगर मौका मिलेगा तो निश्चित तौर पर इस बार यह एशियन चैंपियनशिप में पदक लेकर आएंगे. अभी तो इनका पूरा ध्यान अपने खेल पर है.

उज्बेकिस्तान और चाइना में होंगे टूर्नामेंट: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उज्बेकिस्तान में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है, जो पुरुषों की कैटेगरी में होगी. जबकि सितंबर में चाइना में एशियन चैंपियनशिप का आयोजन होगा. ऐसे में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अभी से मेहनत करने में जुट गए हैं. खिलाड़ियों के कोच रोशन बताते हैं कि ''उन्हें उम्मीद है कि इंडिया कैंप में ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस बार मध्यप्रदेश के होंगे. क्योंकि खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. वहीं खेलो इंडिया गेम्स में भी मध्यप्रदेश के बॉक्सर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसको देखते हुए इन सब की तैयारी बेहतर है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बॉक्सिंग हॉल में नए रिंग की व्यवस्था: इधर खेल विभाग ने भी खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बॉक्सिंग के हॉल में एक और नए रिंग की व्यवस्था की है. इस रिंग के माध्यम से खिलाड़ी प्रैक्टिस में ज्यादा समय गुजार सकेंगे. क्योंकि बॉक्सिंग के रिंग जितने ज्यादा होंगे उतनी ज्यादा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में आसानी होगी. यह खिलाड़ी भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं.

Last Updated : Apr 12, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.