भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेशकों को लाने और बड़े स्तर पर निवेश कराने के लिए जनवरी में इंदौर में इंवेस्टर समिट कार्यक्रम होगा, जिसकी तैयारियों में सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है. इसको लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने दिल्ली और पुणे जाकर उद्योगपतियों और विदेशी राजदूतों से मुलाकात की थी. निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए लाने और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री की प्रस्तावित विदेश यात्रा का कार्यक्रम निरस्त हो गया है. मुख्यमंत्री इस माह यूएसए और यूके के दौरे पर जाने वाले थे, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विदेश के स्थान पर देश के ही बड़े शहरों में जाकर उद्योगपतियों से मिलेंगे.
विदेशी दूतावास के जरिए प्रयास: मध्यप्रदेश में मौजूदा समय में अमेरिका, जापान, चीन, ब्रिटेन, कनाड़ा सहित कई देशों की कंपनियां काम कर रही हैं. सरकार की कोशिश है कि इन देशों की मौजूदा कंपनियों को विस्तार कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. इसके अलावा इन कंपनियों के उदाहरण प्रस्तुत कर इन देशों की दूसरी कंपनियों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों से मुलाकात की थी और उनसे कंपनियों को निवेश कराने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था. हालांकि विदेशी निवेशकों को बुलाने मुख्यमंत्री की यूएसए और यूके की यात्रा भी प्रस्तावित थी, लेकिन बताया जा रहा है कि फिलहाल इसे निरस्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पहले जुलाई में दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन स्थानीय चुनाव के चलते यह टल गया था.
कई कंपनियां दिखा रही रूचि: हालांकि कई कंपनियां प्रदेश में निवेश को लेकर रूचि दिखा रही हैं. लंदन की हाइड्राइज समूह की एथेना कैपिटल्स प्रदेश में बड़ा निवेश करने की इच्छुक है. इसी तरह कनाडा की कंपनियों का देवास, इंदौर और पीथमपुर में निवेश की योजना है. इंटरनेशनल कंफर्ट टेक्नोलॉजी ने मंडला में फोम किल्ट रोल्स और पिलो निर्माण की ईकाई के विस्तार की इच्छा जताई है. प्रदेश सरकार की रणनीति ऐसे देशों पर ज्यादा है जहां से भारत को ज्यादा निवेश प्राप्त होता रहा है. साल 2020-21 में देश में जमकर विदेशी निवेश आया है, इसमें सबसे ज्यादा 29 फीसदी सिंगापुर और 23 फीसदी अमेरिका से प्राप्त हुआ है.
इंदौर-भोपाल को लेकर ज्यादा रूचि: राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग क्लस्टर डेवलप किए जा रहे हैं, जहां उद्योगों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. निवेशकों को यह पसंद आ रहा है. प्रदेश में इंदौर, भोपाल और ग्वालियर को हॉट डेस्टिनेशन माना जाता है. ग्वालियर को दिल्ली यूपी से बेहतर कनेक्टीबिटी होने से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
(MP Global investor Summit 2023) (CM Shivraj foreign tour canceled) (Planning to Attract foreign investors)