ETV Bharat / state

MP कांग्रेस प्रदेश कार्यालय हुआ भगवामय, कमलनाथ बोले-क्या भगवा पर बीजेपी का ट्रेडमार्क - Bhopal Congress mandir pujari prakoshth

भोपाल में मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में कांग्रेस का कार्यालय भगवामय नजर आएगा. इस दौरान पीसीसी के भगवाकरण को लेकर बीजेपी द्वारा सवाल उठाए जाने पर कमलनाथ ने कहा कि "'क्या भगवा पर बीजेपी का ट्रेडमार्क है.''

kamalnath targets bjp
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय हुआ भगवामय
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 7:27 PM IST

भोपाल। कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय पूरा भगवामय हो गया है. दरअसल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय धर्म संवाद और मठ-मंदिर स्वायत्ता संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. पीसीसी के भगवाकरण को लेकर बीजेपी द्वारा सवाल उठाए जाने पर कमलनाथ ने कहा ''क्या भगवा पर बीजेपी का ट्रेडमार्क है. क्या उन्होंने इसका ठेका ले रखा है. हम रंग को राजनीति में नहीं लाते. आखिर इसको लेकर बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है''.

पुजारियों को मिले स्वतंत्रता: पीसीसी में कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''बीजेपी चुनाव में राममंदिर का मुद्दा लेकर आती है. क्या हम नहीं चाहते कि राम मंदिर बने. सभी को पता है कि राजीव गांधी ने ही अयोध्या के मंदिर का ताला खुलवाया था. मुझे आज की नई पीढ़ी की चिंता है, जो सामाजिक मूल्यों और आध्यात्मिक भावनाओं को छोड़ इंटरनेट पर ज्यादा ध्यान देती है''. कमलनाथ ने कहा कि ''हमारी 15 माह की सरकार में हमने मंदिरों, मठों के उत्थान की योजनाएं शुरू की. महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कराने की पहल की''. उन्होंने कहा कि ''महंतों, पुजारियां को आध्यात्मिकता को बढ़ाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए''.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

पुजारियों के लिए मांग:

  1. प्रकोष्ठ ने मंदिर की भूमि नीलामी को बंद करने की मांग की.
  2. मंदिर की कृषि योग्य भूमि पर खेती के लिए आम किसानों की तरह खाद, बीज, आपदा मुआवजा और ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
  3. पुजारियों का नामांतरण वर्ष परंपरा अनुसार किया जाए.
  4. इसमें अन्य प्रकार की शर्तों को न लगाया जाए.
  5. मंदिरों का सरकारीकरण बंद किया जाए.
  6. मंदिरों की भूमि पर से व्यवस्थापक कलेक्टर को हटाकर मूर्तियों को मालिक मानते हुए पुजारियों को व्यवस्थापक बनाया जाए.
  7. मंदिर समितियां समाप्त की जाएं.

भोपाल। कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय पूरा भगवामय हो गया है. दरअसल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय धर्म संवाद और मठ-मंदिर स्वायत्ता संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. पीसीसी के भगवाकरण को लेकर बीजेपी द्वारा सवाल उठाए जाने पर कमलनाथ ने कहा ''क्या भगवा पर बीजेपी का ट्रेडमार्क है. क्या उन्होंने इसका ठेका ले रखा है. हम रंग को राजनीति में नहीं लाते. आखिर इसको लेकर बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है''.

पुजारियों को मिले स्वतंत्रता: पीसीसी में कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''बीजेपी चुनाव में राममंदिर का मुद्दा लेकर आती है. क्या हम नहीं चाहते कि राम मंदिर बने. सभी को पता है कि राजीव गांधी ने ही अयोध्या के मंदिर का ताला खुलवाया था. मुझे आज की नई पीढ़ी की चिंता है, जो सामाजिक मूल्यों और आध्यात्मिक भावनाओं को छोड़ इंटरनेट पर ज्यादा ध्यान देती है''. कमलनाथ ने कहा कि ''हमारी 15 माह की सरकार में हमने मंदिरों, मठों के उत्थान की योजनाएं शुरू की. महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कराने की पहल की''. उन्होंने कहा कि ''महंतों, पुजारियां को आध्यात्मिकता को बढ़ाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए''.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

पुजारियों के लिए मांग:

  1. प्रकोष्ठ ने मंदिर की भूमि नीलामी को बंद करने की मांग की.
  2. मंदिर की कृषि योग्य भूमि पर खेती के लिए आम किसानों की तरह खाद, बीज, आपदा मुआवजा और ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
  3. पुजारियों का नामांतरण वर्ष परंपरा अनुसार किया जाए.
  4. इसमें अन्य प्रकार की शर्तों को न लगाया जाए.
  5. मंदिरों का सरकारीकरण बंद किया जाए.
  6. मंदिरों की भूमि पर से व्यवस्थापक कलेक्टर को हटाकर मूर्तियों को मालिक मानते हुए पुजारियों को व्यवस्थापक बनाया जाए.
  7. मंदिर समितियां समाप्त की जाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.