भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 20 से 25 मई के बीच घोषित हो जाएगा. मंडल में इसके लिए अंतिम तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, रिजल्ट को लेकर बच्चों के मन के डर और दबाव को कम करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की है. जिसमें रोज 400 से 500 तक बच्चों के फोन आ रहे हैं और सभी का एक सवाल है कि रिजल्ट कब आएगा, और अगर रिजल्ट खराब होता है तो हम क्या करें. इसको लेकर उनके मन में डर है. ऐसे में यहां मौजूद रहने वाली काउंसलर उन्हें हर तरह से समझाते हुए ट्रीट कर रही हैं.
बच्चों का एक ही सवाल-रिजल्ट कब आएगा: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑनलाइन सेवा पर मौजूद इंचार्ज शबनम बताती है कि ''यहां पर सुबह 8:00 से रात के 8:00 बजे तक काउंसलर मौजूद रहते हैं, जो 2 शिफ्ट में बच्चों को जानकारी मुहैया कराते हैं. अधिकतर जो फोन आ रहे हैं वह बच्चों के सिर्फ एक ही सवाल को लेकर आ रहे हैं कि रिजल्ट कब आएगा और अगर रिजल्ट खराब होता है तो हम क्या करें.'' शबनम बताती है कि ''इसको लेकर बच्चों के साथ ही काउंसलर,अभिभावक से भी बात कर रहे हैं और उन्हें भी मार्गदर्शक कर रहे हैं.'' माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय का कहना है कि ''यह इसलिए किया जा रहा है कि एक और बच्चों का मनोबल बढ़े तो उनमें एग्जाम का डर दूर हो और उनका आत्मविश्वास बढ़ सके.''
यह है टोल फ्री नंबर: 18002330175 इस नंबर पर छात्र परीक्षा के तनाव से मुक्ति पाने के लिए निशुल्क जानकारी ले सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की www.mpbse.nic.in इस वेबसाइट पर बच्चे रिजल्ट देख सकेंगे. mpresult.nic.in पर जाकर लॉगिन कर बच्चे रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा अन्य वेबसाइट, वहीं Etv भारत के माध्यम से भी बोर्ड परीक्षाओं के बच्चे अपने परीक्षा परिणाम को देख सकेंगे.
फेल होने वाले छात्र न घबराएं: इधर मंडल के अधिकारियों का कहना है कि ''जिन बच्चों का रिजल्ट बेहतर नहीं आता है, या वह फेल हो जाते हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रिजल्ट के तुरंत बाद ही उनके पास 'रुक जाना नहीं योजना' है. राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाकर फेल होने वाले छात्र अपने फॉर्म भर सकते हैं, जो रिजल्ट के बाद उपलब्ध रहेगी.''
एक साथ आएगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस बार भी एक साथ घोषित करने की तैयारी है. जिस तरह पिछले सालों में एक ही दिन दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया गया था. इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं और 12वीं में कुल 18 लाख 22000 छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से दसवीं में 9,65000 और 12वीं में 8,57000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.