भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. 11 बजे होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना के जरिए विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल जिलों में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा होगी. बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग योजना का प्रेजेंटेशन देगा कि इन जिलों में विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, सहरिया और भारिया) प्रदेश के कितने गांव हैं. इन गांवों को विकास से जोड़ने के लिए सड़क, बिजली, पानी, उद्योग, रोजगार सहित अन्य कामों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी. इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है.
हितग्राही मूलक योजना पर चर्चा
इसके अलावा सरकार के हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ कितने परिवारों को नहीं मिल रहा है, इसकी वजह क्या हो सकती है. इन जिलों में आंगनबाड़ी, स्कूल, कालेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की क्या स्थिति है और अब आगे इस योजना में क्या काम होंगे. इस योजना में केन्द्र सरकार से 60 फीसदी और राज्य सरकार से 40 फीसदी राशि इन क्षेत्रों के विकास कार्यों तथा इन जातियों के उत्थान के लिए राशि खर्च करना पड़ेगा. कैबिनेट में कुल अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच और वसूली के प्रस्ताव भी रखे जायेंगे.
Also Read: |
23 जनवरी को चित्रकूट में कैबिनेट बैठक
बता दें कि आगामी 23 जनवरी को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने चित्रकूट में कैबिनेट की बैठक रखी है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन होने वाली यह बैठक कई मायनों में खास है. बैठक में धार्मिक स्थानों को लेकर चर्चा होगी.