भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद है. अब बदमाशों द्वारा खुले आम लोगों को फोन पर धमकी देकर रंगदारी वसूली की जा रही है. अयोध्या नगर थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बदमाश ने एक बिल्डर से फोन करके ₹50 लाख की रंगदारी मांगी, जब बिल्डर ने उसे रंगदारी देने से मना किया तो बदमाश ने ट्रेलर दिखाने के लिए उसके ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला कर दिया. पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
जान से मारने की दी धमकी: अयोध्या नगर थाने के थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति बिल्डरशिप का काम करते हैं. उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि तत्काल ₹50 लाख की व्यवस्था करो नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. इस पर बिल्डर द्वारा जब फोन पर समझाने की कोशिश की गई तब आरोपी ने फोन पर कहा कि तुम्हें जल्दी ही ट्रेलर दिखाना पड़ेगा और फोन करने के 1 घंटे के अंदर ही अज्ञात युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और बिल्डर के ऑफिस में पेट्रोल बम फेंक कर भाग गया.''
संदिग्ध से पूछताछ जारी: यह पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसके बाद पुलिस ने इस मामले में धमकी और आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा भी लिया. तकनीकी तरीके से जांच करने के बाद पुलिस ने भोपाल के जंबूरी मैदान के पास बने हेलीपैड के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर इस पूरे मामले में कौन-कौन संलिप्त है और ₹50 लाख की मांग क्यों की जा रही थी. पुलिस का कहना है कि ''पकड़े गए संदेही से पूछताछ जारी है, वारदात में बाद कुछ और लोगों के शामिल होने की संभावना है.''
इंदौर में 2 आरोपियों से ई सिगरेट जब्त: इंदौर की विजय नगर पुलिस ने ई सिगरेट बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ की है. पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में ई सिगरेट भी जब्त हुई है. जानकारी के अनुसार, विजय नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अमित सोलंकी एवं हरीश सोनी नामक व्यक्ति क्षेत्र में ई-सिगरेट सामग्री की खरीद फरोख्त कर रहे हैं. साथ ही आरोपियों के द्वारा अलग-अलग फ्लेवर में ई-सिगरेट को बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 44 ई-सिगरेट जब्त की है, जिस पर चाइना की किसी कंपनी का नाम लिखा था. बरामद माल की कीमत 50,000 के लगभग आंकी गई है. आरोपी ₹2000 प्रति ई सिगरेट के हिसाब से बेचते थे.