ETV Bharat / state

Bhopal minor kidnapped: नाबालिग को अगवा कर ले गया औरंगाबाद, शादी का झांसा देकर किया रेप

भोपाल में नाबालिग को अगवा कर युवक महाराष्ट्र के औरंगाबाद ले गया. वहां शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद भोपाल लौटे. तभी परिजन और पुलिस को जानकारी मिली तो उसे पुलिस ने युवक को दबोच लिया.

Bhopal minor kidnapped
भोपाल से नाबालिग अगवा हुई
author img

By

Published : May 14, 2023, 10:19 PM IST

भोपाल। बिड़ला मंदिर के पास की बस्ती में नाबालिग लड़की को युवक ने अगवा कर लिया. वह उसे औरंगाबाद लेकर गया, यहां पर उसने शादी का झांसा देते हुए नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ दिनों पहले दोनों जब भोपाल वापस आए तो पुलिस ने नाबालिग को तलाश कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. युवक के खिलाफ अगवा और दुष्कर्म का केस दर्ज किया है.

जानिए पूरी कहानी: अरेरा हिल्स थाने के थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ नाबालिग लड़की रहती थी. जोकि 9 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. फिलहाल अपने घर में ही रहकर अपनी मां के साथ काम में हाथ बटाती थी. वह तीन साल से विशाल गोड़े नाम के युवक को जानती थी. करीब डेढ़ साल पहले उनकी दोस्ती हुई. उसके बाद प्यार में बदल गई. इसी दौरान विशाल ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया. करीब एक महीन पहले नाबालिग अचानक ही घर से गायब हो गई. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के बाद से ही आरोपी युवक गायब था. इसलिए परिजनों ने उस पर ही नाबालिग को अगवा करने की शंका जताई थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग और विशाल को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग और युवक को पकड़ लिया."

ये खबरें भी पढ़ें...

  1. Indore Court: बच्ची का अपहरण कर रेप के मामले में युवक को 20 साल की सजा
  2. 4 साल बाद पीड़िता को मिला इंसाफ, गैंगरेप के मामले में 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
  3. Indore Court: रेप के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपी को 10 साल की सजा

नाबालिग के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: वहीं इस पूरे मामले में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि "अप्रैल के पहले हफ्ते में आरोपी युवक उसे अपने साथ औरंगाबाद ले गया था. यहां पर उसने जल्द ही शादी करने का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया. विशाल वहां पर रहकर मजदूरी करने लगा था. इसके बाद भी जब खर्च चलाना मुश्किल हो गया तो चार दिन पहले वह नाबालिग को लेकर भोपाल आ गया. यहां पर वह नाबालिग के साथ तीन दिन रुकने के बाद वापस औरंगाबाद जाने की फिराक में था. इसी दौरान परिजनों को इसका पता चल गया. वे वहां पहुंच गए." नाबालिग के बयान पर पुलिस ने विशाल के खिलाफ धारा 363, 366 376(2)एन पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

भोपाल। बिड़ला मंदिर के पास की बस्ती में नाबालिग लड़की को युवक ने अगवा कर लिया. वह उसे औरंगाबाद लेकर गया, यहां पर उसने शादी का झांसा देते हुए नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ दिनों पहले दोनों जब भोपाल वापस आए तो पुलिस ने नाबालिग को तलाश कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. युवक के खिलाफ अगवा और दुष्कर्म का केस दर्ज किया है.

जानिए पूरी कहानी: अरेरा हिल्स थाने के थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ नाबालिग लड़की रहती थी. जोकि 9 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. फिलहाल अपने घर में ही रहकर अपनी मां के साथ काम में हाथ बटाती थी. वह तीन साल से विशाल गोड़े नाम के युवक को जानती थी. करीब डेढ़ साल पहले उनकी दोस्ती हुई. उसके बाद प्यार में बदल गई. इसी दौरान विशाल ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया. करीब एक महीन पहले नाबालिग अचानक ही घर से गायब हो गई. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के बाद से ही आरोपी युवक गायब था. इसलिए परिजनों ने उस पर ही नाबालिग को अगवा करने की शंका जताई थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग और विशाल को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग और युवक को पकड़ लिया."

ये खबरें भी पढ़ें...

  1. Indore Court: बच्ची का अपहरण कर रेप के मामले में युवक को 20 साल की सजा
  2. 4 साल बाद पीड़िता को मिला इंसाफ, गैंगरेप के मामले में 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
  3. Indore Court: रेप के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपी को 10 साल की सजा

नाबालिग के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: वहीं इस पूरे मामले में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि "अप्रैल के पहले हफ्ते में आरोपी युवक उसे अपने साथ औरंगाबाद ले गया था. यहां पर उसने जल्द ही शादी करने का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया. विशाल वहां पर रहकर मजदूरी करने लगा था. इसके बाद भी जब खर्च चलाना मुश्किल हो गया तो चार दिन पहले वह नाबालिग को लेकर भोपाल आ गया. यहां पर वह नाबालिग के साथ तीन दिन रुकने के बाद वापस औरंगाबाद जाने की फिराक में था. इसी दौरान परिजनों को इसका पता चल गया. वे वहां पहुंच गए." नाबालिग के बयान पर पुलिस ने विशाल के खिलाफ धारा 363, 366 376(2)एन पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.