भोपाल। नगर निगम भोपाल बारिश से पहले नालों की साफ सफाई का अभियान चला रहा है. इसको लेकर पूरे शहर में छोटे बड़े सभी नालों में सफाई का काम हो रहा है. वहीं दूसरी ओर इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला क्षेत्र में चल रही नालों की सफाई का निरीक्षण किया और कई कमियां होने पर अधिकारियों को निर्देशित भी किया. विश्वास सारंग का कहना है कि शहर में जिन-जिन क्षेत्रों में नालों की कारण जलभराव की स्थिति होती है. उसके लिए रनिंग मैप तैयार किया जा रहा है. वही खानू गांव में भी किए गए अतिक्रमण पर विश्वास का कहना है कि कुछ राजनीतिक लोगों के कारण वहां का अतिक्रमण कई बार नहीं हट पाता. ऐसे में उसके लिए भी प्लानिंग की जा रही है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत के लिए विश्वास ने कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
- नरेला क्षेत्र के छोटे-बड़े नालों का किया निरीक्षण
हर साल बारिश के पूर्व नगर निगम भोपाल शहर में बने नालों की सफाई का अभियान चलाता है. इस साल भी 15 जून तक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते शहर भर में नालों की सफाई की जा रही है. भोपाल में 778 बड़े तो इससे अधिक छोटे नालें हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को नरेला क्षेत्र के छोटे-बड़े नालों का निरीक्षण किया. नगर निगम कमिश्नर के साथ फील्ड पर पहुंचे विश्वास ने इस दौरान अधिकारी सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए. विश्वास ने बताया कि जिस तरह से लगातार बारिश में भोपाल में जलभराव की स्थिति हो जाती है. उससे निपटने के लिए उससे पहले ही यह सभी तैयारियां की जा रही है.
अनलॉक से पहले ही खुले बाजार, लोगों और नेता ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां
- प्लानिंग मैप बनाकर होगा समस्या का समाधान
विश्वास सारंग ने कहा कि 2007 में भी भोपाल में जब बारिश हुई थी, तो इन्हीं नालों के कारण कई घरों में पानी भर गया था. और यह नाले भी काल के गाल के रूप में सामने आए थे. ऐसे में साफ है की सफाई बेहद जरूरी है. कोरोना काल में वैसे ही लोग घर से बाहर नहीं निकले हैं और यह काम भी कई समय से कुछ पेंडिंग पड़ा था. ऐसे में अगर समय रहते नालों की सफाई हो जाएगी तो जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी. विश्वास ने कहा कि इसके लिए एक प्लानिंग मैप तैयार किया जा रहा है. इस प्लानिंग मैप्स के माध्यम से ही यह प्लान किया जाएगा कि जलभराव की स्थिति ना हो. उन जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां अतिक्रमण के चलते बारिश का पानी ठहर जाता है. वहीं तालाब के कैचमेंट एरिया खानूगांव में भी जिस तरह से निर्माण हुए हैं, उसको लेकर भी प्लानिंग मैप के माध्यम से तैयारी की जा रही है.
Black fungus: विश्वास सारंग ने कहा- खराब इंजेक्शन की खेप के बदले आएंगे नए INJECTION
- पेट्रोल के बढ़ते दामों के पिछे कमलनाथ सरकार जिम्मेदार
पेट्रोल और डीजल के दामों को वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के होने वाले देशव्यापी धरना प्रदर्शन पर विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों की वृद्धि के पीछे पूर्व की कमलनाथ सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि कमलनाथ सरकार के दौरान ही पेट्रोल और डीजल के टैक्स तय हुए थे. कांग्रेस राजनीति कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.