भोपाल। राजधानी भोपाल में पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता के लिए अभियान की शुरुआत 1 जनवरी से महापौर मालती राय के साथ शुरू हुई. यह अभियान साल भर जारी रहेगा. जिसमें भोपाल और इसके सीमा में आने वाले 33 पर्यटक स्थलों पर साफ-सफाई की जा रही है. जिसमें बिरला मंदिर, मनुआभान की टेकरी, बोट क्लब आदि स्थानों पर स्वयं महापौर मालती राय पहुंची और झाड़ू लगाकर व कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं अभियान में 30 बोरी कचरा निकला. इस दौरान महापौर ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत एक रेस्टोरेंट पर 1000 रुपए का स्पाट फाइन भी लगाया. इसके बाद महापौर वोट क्लब पर पहुंचीं और सफाई अभियान के तहत निरीक्षण किया. साथ ही महापौर ने महिलाओं के लिए "महापौर हेल्पलाइन" की सौगात दी है.
महापौर की नई पहल: महापौर मालती राय ने नए साल में खुद सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. महापौर मालती राय ने शहर की महिलाओं को नए साल की सौगात के रूप में समस्याओं के निराकरण के लिए "महापौर हेल्पलाइन" से सीधे बात करने की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं. यह सुविधा हेल्पलाइन नंबर 155304 पर उपलब्ध रहेगी. जिस पर संपर्क कर महिलाएं महापौर राय से सीधे बात कर सकेंगी और अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगी. प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया जाएगा एवं समस्याओ का त्वरित निदान कराया जाएगा.
Vande Bharat Express नए साल में मिलेगी MP को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें रुट और समय
महापौर से सीधी बात: जहां महिलाओं की समस्या को सुनकर हेल्पलाइन ऑपरेटर महापौर से संपर्क कराएगा, जिससे महिलाएं महापौर को अपनी समस्या बता सकेंगी. साथ ही शहर के विकास के लिए सुझाव भी देंगी. महापौर हेल्पलाइन शुरू करने का उद्देश्य शहर की महिलाओं काे रोजमर्रा की कठिनाइयों से निजात दिलाना है. महापाैर मालती राय ने चुनाव के दौरान इस हेल्पलाइन को शुरू करने की घोषणा की थी. जो 01 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है.