भोपाल। पिपलानी थाना प्रभारी अजीत नायर ने बताया कि भारत नगर पिपलानी में रहने वाली महिला ने अपने पति के साथ थाने आकर बताया कि उसकी उम्र 24 साल है. उसकी शादी 2 जुलाई 2022 को चैनपुरा थाना जैसीनगर जिला सागर में हुई थी. चूंकि उसका पति भोपाल में नौकरी करता है. इसलिए वह भी नवंबर 2022 को अपने पति साथ भारत नगर पिपलानी में रहने आ गयी. उसने बताया कि उसकी शादी होने से पहले मेरी भाभी के मामा धर्मेन्द्र प्रजापति निवासी इमलिया जिला रायसेन से फोन पर बातचीत होती रहती थी.
महिला को झांसे में लिया : करीब 6 महीने पहले धर्मेन्द्र ने मुझसे शादी करने के लिए दबाव बनाया. मैंने उससे शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद मेरी शादी चैनपुरा निवासी से हो गई. शादी होने के बाद भी धर्मेन्द्र से फोन पर बात होती रहती है. पिछली 3 दिसंबर 2022 को धर्मेन्द्र सुबह 10 बजे मेरे घर के पास आया. उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे. धर्मेन्द्र ने मुझसे बातचीत की और कहा कि यहां रहकर क्या करोगी. मेरे साथ इंदौर चलो. यहां से चलकर इंदौर में शादी कर लेते हैं और वहां घूमेंगे-फिरेंगे. तुझे पति से ज्यादा अच्छे से रखूंगा.
इंदौर में पांच दिन साथ रखा : महिला ने बताया कि मैं उसके बहकावे में आ गई. धर्मेन्द्र मुझे सफेद रंग की कार से इंदौर ले गया. वह 3 से 8 दिसंबर तक इंदौर में रही. किस जगह रखा, वह जगह मुझे याद नहीं है. मैंने धर्मेन्द्र से पूछा कि यह किसका मकान है. इस पर उसने मुझे मकान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. 5 दिसम्बर की रात में मेरे साथ उसने रेप किया. जब मैंने उससे शादी करने के लिए बोला तो वह मुकर गया और 8 दिसंबर को उसने मुझे बस में भोपाल के लिए बैठा दिया. घर पहुंचकर मैंने अपने पति व परिजनों के इस बारे में बात करने बाद थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपी धर्मेंद्र की तलाश में जुट गई है.