भोपाल। बाजार क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो गए हैं. यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाले पर्व के लिए भोपाल तैयार है. हर साल 25 दिसंबर को पूरे विश्व में एक साथ होने वाले इस पर्व की आहट से लोगों में उत्साह है. घरों में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. छोटे बच्चे जहां सांता क्लॉज के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं, वहीं क्रिसमस ट्री सजाने के लिए लोग सामान इकट्ठा कर रहे हैं. खास बात ये है कि बाजार मे इस बार मेड इन इंडिया का आइटम पहुंचा है और लोगों में भी स्वदेसी सिर चढ़कर बोल रहा है.
क्रिसमस पर डिजायनर प्रोडक्ट्स की डिमांड
क्रिसमस के लिए बाजार में कई आकर्षक आइटम हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसमें डांस करते सांता क्लॉज खास आकर्षण का केंद्र हैं. इसी प्रकार बलून सांता भी उपलब्ध है. घर को सजाने के लिए नए-नए तरह के रंग-बिरंगे कैंडल्स बाजार में मिल रहे हैं, जो कि 20 से 150 तक की कीमत में उपलब्ध हैं. इसके अलावा कई दुकानदार खासतौर पर डिजाइनर कैंडल उपलब्ध करा रहे है. ग्राहकों की पसंद को देखते हुए कई तरह के परफ्यूम भी बाजार में उतर गए हैं. साथ ही चॉकलेट्स भी नए पैकिंग में उपलब्ध हैं.
मार्केट मे एलईडी क्रिसमस ट्री की डिमांड
मार्केट मे इस बार एलईडी ट्री की डिमांड विशेष रुप से आई है. व्यापारी सुमित का कहना है कि बाजार में इस बार एलइडी लाइट के साथ डेकोरेशन के कई नए सामान आए हैं. व्यापारियों का कहना है कि लोग सावधानीपूर्वक कोरोना वायरस से बचते हुए खरीदी करने बाजार पहुंचे. ठंडे पड़े बाजार में क्रिसमस पर खूब खरीदारी हो रही है.
इस बार लोग अपने अपने घरों में सेलिब्रेशन कर रहे हैं. इसके चलते बड़ी संख्या में लोग घरों को सजाने के लिए खरीदारी कर रहे हैं, जिससे मार्केट में खरीदार बढे हैं. रात्रि कर्फ्यू के कारण इस बार देर रात 12:00 बजे चर्च में सिर्फ सीमित तरीके से ही क्रिसमस मनेगा. शाम को ही प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी जिसके चलते लोग अपने घरों में ही सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं.
मेड इन इंडिया इन, मेड इन चाइना आउट
बाजार में हर साल चीन से आने वाले डेकोरेशंस आइटम्स की भरमार होती थी. मगर इस दफा मेड इन इंडिया आइटम ही बाजार में पहुंचे हैं. इसमें विशेष रूप से डेकोरेशन का आइटम भारत में ही बने हुए हैं. पहली बार क्रिसमस में विदेशी आइटम की धूम दिखाई दे रही. भारतीय मैन्युफैक्चर द्वारा ही इन सब का निर्माण किया गया है. जिसके चलते बाजार में सामानों के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार 4 % से 8% तक सामानों के रेट में तेजी आई है क्योंकि चीन की डंपिंग करने की पॉलिसी इस बार मार्केट में नहीं चल सकी है. थोड़ा महंगा ही सही लेकिन लोगों को इंडियन आइटम्स खूब पसंद कर रहे हैं.