ETV Bharat / state

Nurses Protest: नर्सों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - Indefinite strike of nurses in Madhya Pradesh

राजधानी भोपाल में नर्सों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. nurses association ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 22 जून तक पूरी मांगें नहीं मानी गई, तो वे 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. 22 जून तक नर्सें काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेगी.

nurses strike
नर्सों की हड़ताल
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:46 PM IST

भोपाल। प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सों का आंदोलन तूल पकड़ता नजर आ रहा है. बुधवार से शुरू हुए नर्सों के आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को भी नर्सों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया. जयप्रकाश और सुल्तानिया अस्पताल के बाहर इन नर्सों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने 25 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

  • पिछले कई वर्षों से कर रहे आंदोलन

हड़ताल के चलते नर्सों ने एक और जहां काली पट्टी बांधकर काम किया. वहीं लंच टाइम में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. नर्सों का कहना है कि यह पिछले कई सालों से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार के कानों में अभी तक कोई जू नहीं रेंगी है. नर्सों का कहना है कि कोरोना काल में नर्सों ने भी लगातार काम करते हुए संक्रमित हुई है. कई नर्सों के परिवार में लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन सरकार इसके बावजूद हमारे प्रति संवेदनशील नहीं है.

नर्सेज एसोसिएशन की हड़ताल का दूसरा दिन, सीएम शिवराज को भेजे गए पोस्ट कार्ड

  • 25 जून से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

नर्सों का कहना है कि अन्य कई राज्यों में नर्सों को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर माना जाता है और उन्हें grade-2 की सुविधा दी जाती है. लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भी स्टाफ नर्स का मानदेय दिया जाता है. वहीं रात में ड्यूटी करने के दौरान भी इनका अलाउंस अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो यह सभी लगातार काम कर रही हैं. लेकिन सरकार ने 22 जून तक इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो फिर 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर यह सभी जाने को विवश हो जाएंगे.

भोपाल। प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सों का आंदोलन तूल पकड़ता नजर आ रहा है. बुधवार से शुरू हुए नर्सों के आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को भी नर्सों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया. जयप्रकाश और सुल्तानिया अस्पताल के बाहर इन नर्सों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने 25 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

  • पिछले कई वर्षों से कर रहे आंदोलन

हड़ताल के चलते नर्सों ने एक और जहां काली पट्टी बांधकर काम किया. वहीं लंच टाइम में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. नर्सों का कहना है कि यह पिछले कई सालों से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार के कानों में अभी तक कोई जू नहीं रेंगी है. नर्सों का कहना है कि कोरोना काल में नर्सों ने भी लगातार काम करते हुए संक्रमित हुई है. कई नर्सों के परिवार में लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन सरकार इसके बावजूद हमारे प्रति संवेदनशील नहीं है.

नर्सेज एसोसिएशन की हड़ताल का दूसरा दिन, सीएम शिवराज को भेजे गए पोस्ट कार्ड

  • 25 जून से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

नर्सों का कहना है कि अन्य कई राज्यों में नर्सों को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर माना जाता है और उन्हें grade-2 की सुविधा दी जाती है. लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भी स्टाफ नर्स का मानदेय दिया जाता है. वहीं रात में ड्यूटी करने के दौरान भी इनका अलाउंस अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो यह सभी लगातार काम कर रही हैं. लेकिन सरकार ने 22 जून तक इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो फिर 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर यह सभी जाने को विवश हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.