भोपाल। प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टरों के बाद अब नर्सों का आंदोलन तूल पकड़ता नजर आ रहा है. बुधवार से शुरू हुए नर्सों के आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को भी नर्सों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया. जयप्रकाश और सुल्तानिया अस्पताल के बाहर इन नर्सों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने 25 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
- पिछले कई वर्षों से कर रहे आंदोलन
हड़ताल के चलते नर्सों ने एक और जहां काली पट्टी बांधकर काम किया. वहीं लंच टाइम में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. नर्सों का कहना है कि यह पिछले कई सालों से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार के कानों में अभी तक कोई जू नहीं रेंगी है. नर्सों का कहना है कि कोरोना काल में नर्सों ने भी लगातार काम करते हुए संक्रमित हुई है. कई नर्सों के परिवार में लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन सरकार इसके बावजूद हमारे प्रति संवेदनशील नहीं है.
नर्सेज एसोसिएशन की हड़ताल का दूसरा दिन, सीएम शिवराज को भेजे गए पोस्ट कार्ड
- 25 जून से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
नर्सों का कहना है कि अन्य कई राज्यों में नर्सों को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर माना जाता है और उन्हें grade-2 की सुविधा दी जाती है. लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भी स्टाफ नर्स का मानदेय दिया जाता है. वहीं रात में ड्यूटी करने के दौरान भी इनका अलाउंस अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो यह सभी लगातार काम कर रही हैं. लेकिन सरकार ने 22 जून तक इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो फिर 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर यह सभी जाने को विवश हो जाएंगे.