ETV Bharat / state

Bhopal में लव जिहाद! गौमास खिलाकर करवाया धर्मपरिवर्तन, 10 साल लिव इन में रखा...गर्भवती होने पर युवती को छोड़ा - भोपाल क्राइम न्यूज

भोपाल में एक युवती लव जिहाद का शिकार हो गई. पीड़िता का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम गीता से आयशा रख दिया, और 9 साल तक लिव इन में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया, जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो युवक ने भ्रूण गिराने की गोलियां खिलाई और फिर उसे छोड़ दिया. पीड़िता ने तलैया थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. (Bhopal Love Jihad) (Girl Got Converted Religion by feeding beef) (Complaint filed after 10 years)

Girl Got Converted Religion by feeding beef
गौमास खिलाकर करवाया धर्म परिवर्तन
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:46 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक युवती जो कि मुलतः सिंगरौली की रहने वाली है, उसका पुलिस ऑफिसर बनने का सपना था, पढ़ाई के लिए वह भोपाल आई थी. लेकिन यहां एक बिजनेसमैन ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया. उसने पहले युवती की मदद कर उससे दोस्ती की फिर उसने शादी का झांसा देकर युवती को 9 साल तक लिव इन में रखा, और अब शादी के मुकर गया.

गीता से आयशा रख दिया युवती का नाम: जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले के रहने वाले एक व्यापारी ने युवती को धोखा दिया है. जिसके बाद वह भोपाल के तलैया थाने में लव जिहाद की शिकायत लेकर पहुंची. युवती ने खलील नाम के शख्स पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बताया कि वह उसे रायसेन लेकर गया और वहां मटन के नाम पर गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन कराया. उसका नाम बदलकर गीता से आयशा रखा और फिर उसका लगातार शारीरिक शोषण किया. जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तो खलील ने भ्रूण गिराने की गोलियां खिलाई और फिर उसे छोड़ दिया.

MP Crime News: सोनू बनकर सद्दाम कर रहा था युवती को परेशान, बजरंग दल के हत्थे चढ़ने पर जानें क्या हुआ अंजाम....

युवती ने दी आत्मदाह की धमकी: खलील रायसेन जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं युवती ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो थाने के गेट पर टीआई के सामने आत्मदाह कर लेगी. मामले में पुलिस ने कहा कि ''10 साल के बाद युवती शिकायत करने आई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी''.

(Bhopal Love Jihad) (Girl Got Converted Religion by feeding beef) (Complaint filed after 10 years)

भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक युवती जो कि मुलतः सिंगरौली की रहने वाली है, उसका पुलिस ऑफिसर बनने का सपना था, पढ़ाई के लिए वह भोपाल आई थी. लेकिन यहां एक बिजनेसमैन ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया. उसने पहले युवती की मदद कर उससे दोस्ती की फिर उसने शादी का झांसा देकर युवती को 9 साल तक लिव इन में रखा, और अब शादी के मुकर गया.

गीता से आयशा रख दिया युवती का नाम: जानकारी के अनुसार, रायसेन जिले के रहने वाले एक व्यापारी ने युवती को धोखा दिया है. जिसके बाद वह भोपाल के तलैया थाने में लव जिहाद की शिकायत लेकर पहुंची. युवती ने खलील नाम के शख्स पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए बताया कि वह उसे रायसेन लेकर गया और वहां मटन के नाम पर गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन कराया. उसका नाम बदलकर गीता से आयशा रखा और फिर उसका लगातार शारीरिक शोषण किया. जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तो खलील ने भ्रूण गिराने की गोलियां खिलाई और फिर उसे छोड़ दिया.

MP Crime News: सोनू बनकर सद्दाम कर रहा था युवती को परेशान, बजरंग दल के हत्थे चढ़ने पर जानें क्या हुआ अंजाम....

युवती ने दी आत्मदाह की धमकी: खलील रायसेन जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं युवती ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो थाने के गेट पर टीआई के सामने आत्मदाह कर लेगी. मामले में पुलिस ने कहा कि ''10 साल के बाद युवती शिकायत करने आई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी''.

(Bhopal Love Jihad) (Girl Got Converted Religion by feeding beef) (Complaint filed after 10 years)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.